मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi's conversation with the beneficiaries of Vikasit Bharat Sankalp Yatra
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (14:58 IST)

विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से पीएम मोदी की बातचीत

विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से पीएम मोदी की बातचीत - Modi's conversation with the beneficiaries of Vikasit Bharat Sankalp Yatra
Vikasit Bharat Sankalp Yatra : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार सहकारी समितियों को ग्रामीण जीवन का एक मजबूत हिस्सा बनाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर दूध तथा चीनी (milk and sugar) उत्पादन जैसे क्षेत्रों में पहचान बनाने के बाद अब कृषि और मत्स्य पालन (fisheries) जैसे क्षेत्रों में तेजी लाई जा रही है।
 
'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों के साथ बातचीत में मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में उनकी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के करोड़ों लाभार्थियों के जीवन में आया बदलाव साहस, संतुष्टि और सपनों की कहानी है। जब वे लोगों के साथ बातचीत करते हैं तो उनका आत्मविश्वास देखना उनके लिए संतुष्टि का एक बड़ा स्रोत रहा है।
 
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश में लगभग 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने इस यात्रा के कुछ लाभार्थियों से संवाद भी करते कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अद्भुत परिणाम सामने आ रहे हैं। आज देश के लाखों लाभार्थी सरकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने का माध्यम बन रहे हैं। लोगों को नई ताकत मिल रही है और वे अपने लिए एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने और गांवों में महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए भारत सरकार बहुत बड़ा अभियान चला रही है। जिस प्रकार देश के गरीब, किसान, युवा और महिलाएं आत्मविश्वास से अपनी बातें सामने रखते हैं, उन्हें सुनकर मैं खुद विश्वास से भर जाता हूं। यह उनके साहस, संतुष्टि और सपनों से भरी कहानी है। इस कार्यक्रम में देशभर से 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के हजारों लाभार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस यात्रा को आरंभ हुए अभी 50 दिन भी नहीं हुए हैं लेकिन यह लाखों गांवों तक पहुंच चुकी है और यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' का लक्ष्य हर उस व्यक्ति तक पहुंचना है, जो किसी कारणवश भारत सरकार की योजनाओं से वंचित रह गया है।
 
उन्होंने कहा कि 'मोदी की गारंटी' वाली वाली गाड़ी जहां भी जा रही है, लोगों की उम्मीदें पूरी कर रही है। उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू होने के बाद उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लिए 4.30 लाख नए लोगों ने आवेदन किए है और 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड दिए जा चुके हैं।
 
उन्होंने कहा कि पहली बार इसके जरिए देशव्यापी स्वास्थ्य जांचें की जा रही हैं और लगभग सवा करोड़ लोग इसका लाभ ले चुके हैं। 70 लाख लोगों की टीबी से जुड़ी जांच पूरी हो चुकी है जबकि 15 लाख लोगों की सिकल सेल एनीमिया के लिए जांच हुई है।
 
प्रधानमंत्री ने 15 नवंबर, 2023 को 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' की शुरुआत की थी। वे इस यात्रा के लाभार्थियों के साथ नियमित संवाद कर रहे हैं। 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की अंतिम छोर तक पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है ताकि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
रेलवे स्टेशन पर महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती के दर्शन