गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 109 cases of JN1 variant of coronavirus, 3 deaths in 24 hours
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (14:19 IST)

कोरोनावायरस के जेएन1 वैरिएंट के मामले 109 हुए, 24 घंटे में 3 की मौत

कोरोनावायरस के जेएन1 वैरिएंट के मामले 109 हुए, 24 घंटे में 3 की मौत - 109 cases of JN1 variant of coronavirus, 3 deaths in 24 hours
Corona cases increasing in India: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के जेएन1 उपस्वरूप के 40 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमण के इस स्वरूप के मामले बढ़कर 109 हो गए हैं।
 
गुजरात में 36, कर्नाटक में 34, गोवा में 14, महाराष्ट्र में नौ, केरल में 6, राजस्थान और तमिलनाडु में 4-4 और तेलंगाना में 2 मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि ज्यादातर मरीज फिलहाल घर में पृथकवास में हैं।
 
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ) डॉ वीके पॉल ने पिछले सप्ताह कहा था कि नए उपस्वरूप पर करीब से नजर रखी जा रही है। साथ ही उन्होंने राज्यों से जांच में तेजी लाने और निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया था।
 
अधिकारियों ने कहा था कि भले ही मामलों की संख्या बढ़ रही है और देश में जेएन1 उपस्वरूप के मामले सामने आए हैं, लेकिन फिलहाल चिंता की जरूरत नहीं है। संक्रमण की चपेट में आए 92 प्रतिशत लोग घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं जिससे पता चलता है कि यह गंभीर नहीं है।
 
भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 529 नए मामले सामने आए तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4093 दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह 8 बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के संक्रमण से 3 लोगों की मौत हुई है।
 
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 से कर्नाटक में दो और गुजरात में एक मरीज की मौत हुई है। ठंड और कोरोना वायरस के नए उपस्वरूप के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। इससे पहले पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
MP : स्कूली बस में लगी आग, बच्चे और चालक पूरी तरह सुरक्षित