• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Major roads of Ayodhya are being decorated with 'Sun Pillars'
Written By
Last Updated :अयोध्या (यूपी) , बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (15:33 IST)

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या की प्रमुख सड़कें सूर्य स्तंभों से सजाई जा रहीं

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या की प्रमुख सड़कें सूर्य स्तंभों से सजाई जा रहीं - Major roads of Ayodhya are being decorated with 'Sun Pillars'
Ram temple consecration ceremony Ayodhya : अयोध्या (Ayodhya) में अगले महीने होने वाले राम मंदिर (Ram temple) के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले शहर की एक प्रमुख सड़क को सूरज की थीम वाले 'सूर्य स्तंभों' (Surya Pillars) से सजाया जा रहा है। 30 फुट ऊंचे प्रत्येक स्तंभ में एक सजावटी गोला है, जो रात में लाइट (lite at night) जलने पर सूर्य (sun) जैसा दिखता है।
 
उत्तरप्रदेश लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अयोध्या संभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसे 40 स्तंभ 'धर्म पथ' मार्ग पर लगाए जाएंगे, जो नया घाट के पास लता मंगेशकर चौक को अयोध्या बाईपास से जोड़ता है। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता ए.पी. सिंह ने यहां बताया कि नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले इन 'सूर्य स्तंभों' को स्थापित किया जा रहा है। इनमें से लता मंगेशकर चौक के पास सड़क के दोनों ओर 10-10 स्तंभ लगाए जाएंगे।
 
जब 'पीटीआई-भाषा' ने सोमवार रात को सड़क का दौरा किया तब 10 स्तंभ लगाए जा चुके थे और सड़क के दूसरी तरफ 10 स्तंभों पर सजावट की जा रही थी। सिंह ने कहा कि अन्य 20 स्तंभ सतरंगी पुल से आगे साकेत पेट्रोल पंप के पास उसी सड़क पर लगाए जाने हैं। उस तरफ भी काम चल रहा है और 29 दिसंबर तक काम पूरा करने का लक्ष्य है।
 
अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक स्तंभ पर एक विशेष फाइबर से बना सजावटी आवरण है जिसमें 'जय श्रीराम' का नारा, भगवान हनुमान की गदा और अन्य सजावटी चीजें प्रदर्शित की गई हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या भगवान राम और भगवान हनुमान की नगरी है। पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने कहा कि इस परियोजना की कल्पना अक्टूबर में की गई थी और इस महीने की शुरुआत में स्तंभों की स्थापना शुरू हुई थी।
 
पहले अधिकारियों ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेंगे। अपनी यात्रा के दौरान मोदी पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन और एक नए हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे। मोदी हवाई अड्डे से शहर तक एक रोड शो भी करेंगे। सिंह ने कहा कि हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद जब प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचेंगे तो वे इस सड़क से प्रवेश करेंगे और ये 'सूर्य स्तंभ' मंदिर शहर में उनका स्वागत करेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अयोध्या नहीं जाएंगी ममता बनर्जी, उद्घाटन समारोह से TMC ने भी बनाई दूरी