रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi government is trying to bring Dawood to India
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (09:55 IST)

मोदी सरकार कर रही है दाऊद को भारत लाने का पुरजोर प्रयास

मोदी सरकार कर रही है दाऊद को भारत लाने का पुरजोर प्रयास - Modi government is trying to bring Dawood to India
ठाणे। केन्द्रीय जांच ब्यूरो के विशेष अधिवक्ता दीपक साल्वे ने कहा है कि केंद्र सरकार भगोड़े अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम को सरकार ने भारत लाने का पुरजोर प्रयास कर रही है। उसका भाई इकबाल कासकर इस समय ठाणे पुलिस की हिरासत में है।
 
साल्वे ने 1993 के विस्फोटों की पृष्ठभूमि पर रविवार को विचार व्यासपीठ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक साक्षात्कार में कहा कि अदालतों ने भी प्रमाणित किया है कि दाऊद पाकिस्तान में छिपा हुआ है। केन्द्र सरकार उसे भारत लाने का भरसक प्रयास कर रही है।
 
अधिवक्ता साल्वे ने कहा मुंबई में विस्फोटों के पीछे दाऊद इब्राहिम का दिमाग था और वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलिजेंस की सहायता से पाकिस्तान में छिपा हुआ था।
 
उल्लेखनीय है कि 12 मार्च 1993 को मुंबई शहर में श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के कारण कम से कम 257 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 713 अन्य घायल हो गए थे। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ टाइगर मेनन और उसका भाई याकूब मेनन इस मामले के मुख्य षडयंत्रकारी हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी फिर से गुजरात दौरे पर, हवाई अड्डे पर की बैठक