शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi cabinet last meeting
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 7 मार्च 2019 (11:33 IST)

मोदी कैबिनेट की आखिरी बैठक, हो सकते हैं बड़े फैसले

मोदी कैबिनेट की आखिरी बैठक, हो सकते हैं बड़े फैसले - Modi cabinet last meeting
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को पीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक होगी। कहा जा रहा है कि एनडीए सरकार के मौजूदा कार्यकाल में यह कैबिनेट की आखिरी बैठक है और इस में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।
 
सूत्रों के अनुसार, इसमें 13 प्वाइंट रोस्टर पलटने से संबंधित अध्यादेश लाने पर मुहर लग सकती है। इस बैठक में एथेनॉल प्लांट के लिए सॉफ्ट लोन, गोल्ड पॉलिसी और शिक्षक आरक्षण पर बड़ा फैसला हो सकता है।
 
इस बैठक में किसान सम्मान योजना की दूसरी किस्त जारी करने पर भी मुहर लग सकती है। मोदी सरकार पिछले तीन महीने से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 35 ए को हटाने पर मंथन कर रही है। कहा जा रहा है कि बैठक में इस संबंध में भी कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। 
 
इस बैठक में आईबीसी कोड में बदलाव के लिए अध्यादेश को भी मंजूरी मिल सकती है। इसका मकसद विदेशों में संपत्ति पर कोड के नियम लागू करना है। ज्वैलरी सेक्टर के लिए गोल्ड पॉलिसी और छोटे कारोबारियों के लिए राहत पैकेज का ड्राफ्ट भी तैयार है। इनको आज मंजूरी के लिए रखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें
भाकपा और माकपा की भारत में स्थापना