• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi Cabinet
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 5 जुलाई 2016 (12:07 IST)

मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार...

मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार... - Modi Cabinet
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में मोदी सरकार के नई मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब मोदी सरकार में मंत्रियों की संख्या 81 हो गई है। मई 2014 में सरकार बनने के बाद पिछला और इकलौता फेरबदल नवंबर 2014 में हुआ था। मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़ी हर जानकारी...
* छह पुराने मंत्रियों ने इस्तीफा दिया। 
निहालचंद मेघवाल, सांवरलाल जाट, मनसुख वसावा, रामशंकर कठेरिया, मोहन कुंडारिया, जीएम सिद्धेश्वरा ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया।
 
* सुभाष रामराव भामरे ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। महाराष्ट्र के धुले से भाजपा सांसद भामरे की गिनती देश के नामी कैंसर विशेषज्ञों में होती है। भामरे 2014 में पहली बार सांसद बने। 
* राजस्थान के पाली सांसद पीपी चौधरी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट चौधरी 2014 में पहली बार सांसद बने।
* राजस्थान के नागौर से लोकसभा सदस्य सीआर चौधरी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। चौधरी मेवाड़ यूनिवर्सिटी के कुलपति रह चुके हैं साथ ही राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भी रह चुके हैं।  
* अपना दल की अनुप्रिया सिंह पटेल ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 35 वर्षीय पटेल यूपी के मिर्जापुर से सांसद हैं।
* गुजरात के मनसुख मंडविया ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं मंडविया। 
* कृष्णा राज ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। कृष्ण उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर से सांसद हैं। 2014 में पहली बार सांसद बनीं। 
* उत्तराखंड के अलमोड़ा से सांसद अजय टम्टा ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। टम्टा पहली बार 2014 में सांसद बने।
* महेंद्र नाथ पांडे ने भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 
* उत्तराखंड के अलमोड़ा से सांसद अजय टम्टा ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। टम्टा पहली बार 2014 में सांसद बने।
* महेंद्र नाथ पांडे ने भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 
* गुजरात के दाहोद से भाजपा सांसद जसवंतसिंह भाभोर ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। भाभोर की पहचान पर्यावरण प्रेमी किसान के रूप में है। 
* राजस्थान के बीकानेर से सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। पहली बार 2009 में सांसद चुने गए। मेघवाल रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं।  
* पत्रकार एमजे अकबर ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। अकबर राज्यसभा से सांसद हैं और भाजपा के प्रवक्ता भी हैं। अकबर ने अंग्रेजी में शपथ ली। 1989 से 1991 तक बिहार के किशनगंज से सांसद रहे। 


* पुरुषोत्तम रूपाला ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। रूपाला गुजरात से हैं। 
* राष्ट्रपति ने मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद अनिल दवे को भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई।
* असम से भाजपा सांसद राजन गोहेन ने भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 
* राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आरपीआई सांसद रामदास आठवले को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई।  
* दिल्ली के भाजपा नेता विजय गोयल ने भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वाजपेयी सरकार में भी मंत्री रहे हैं गोयल। 
 


* दिल्ली के भाजपा नेता विजय गोयल ने भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 
* कर्नाटक के बीजापुर से सांसद रमेश चंदप्पा मोदी सरकार में राज्यमंत्री मंत्री बने। 
* दार्जिलिंग से सांसद एसएस आहलूवालिया ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
* मध्यप्रदेश से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली। 
* प्रकाश जावड़ेकर का प्रमोशन, ली कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ। अभी वन और पर्यावरण मंत्री (स्वतंत्र  प्रभार)।
 
* राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी समारोह स्थल पर पहुंचे। कुछ ही देर में शपत्र लेंगे सांसद।  
* उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे, मोदी ने किया स्वागत। 
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। 
* राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दिलाएंगे नई मंत्रियों को  पद और गोपनियता की शपथ। 
* राष्ट्रपति भवन में कुछ ही देर में शुरू होगा कार्यक्रम। 
* मंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे सांसदों के खेमे में खुशी की लहर। 
* शिवसेना सांसद और मंत्री अनंत गीते शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे।