शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mobile broadband
Written By
Last Modified: रविवार, 23 नवंबर 2014 (18:39 IST)

इंटरनेट यूजर्स की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर

इंटरनेट यूजर्स की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर - Mobile broadband
नई दिल्ली। कम कीमत के स्मार्ट फोनों की उपलब्धता तथा मोबाइल ब्रॉडबैंड का दायरा बढ़ने के साथ भारत इंटरनेट इस्तेमालकर्ताओं की संख्या के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए चीन के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा। अनुसंधान फर्म ई-मार्केटर ने यह अनुमान लगाया है।
 
अमेरिकी कंपनी के अनुसार भारत की इंटरनेट आबादी 2016 तक 28.38 करोड़ हो जाएगी। उस समय अमेरिका की इंटरनेट आबादी 26.49 करोड़ होगी।
 
ई-मार्केटर का अनुमान है कि 2018 तक भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 34.63 करोड़ होगी, जबकि अमेरिका में यह आंकड़ा 27.41 करोड़ रहेगा, वहीं चीन में इंटरनेट आबादी 2016 तक  70 करोड़ तथा 2018 तक 77.7 करोड़ होगी। (भाषा)