टाइगर अवनि की मौत से मेनका गांधी नाराज, वनमंत्री को हटाने की मांग
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने टाइगर अवनि की मौत के लिए महाराष्ट्र के वनमंत्री सुधीर मुतंगवार को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की।
उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को पत्र लिखकर कहा कि अगर सुधीर थोड़ा और संयम दिखाते और संवेदनशिल रहते तो अवनि की जान बच सकती थी।
उन्होंने चिट्ठी में लिखा है, 'मैं लगातार 2 महीने से इस मुद्दे पर उनसे बात कर रही थी. अगर कोई वन और पर्यावरण मंत्री जानवरों को बचाने की बजाय उनको मारेगा, तो मतलब साफ है कि वह अपनी जिम्मेदारी पूरी करने में असफल है। यह उसी तरह से है, जैसे एक महिला और बाल विकास मंत्री चाइल्ड ट्रैफिकिंग के लिए काम करे।'
मेनका गांधी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से जिम्मेदारी तय करने और सुधीर मुतंगवार को पद से हटाने की मांग की।