मेरठ SP की उपद्रवियों को चेतावनी, पाकिस्तान चले जाओ, वीडियो वायरल
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में सिटी एसपी अखिलेश नारायण सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह उपद्रवियों को पाकिस्तान जाने की बात कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो 20 दिसंबर का है जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए थे।
दावा किया जा रहा है कि एसपी ने प्रदर्शनकारियों से यह बात उस समय कहीं जब वे भारत मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। एडीजी ने इस मामले में SP का समर्थन करते हुए कहा कि उपद्रवी देशद्रोही नारे लगा रहे थे, पुलिस पर पथराव कर रहे थे। हमारे अफसरों ने संयम दिखाया। यूपी सरकार के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि सैल्यूट है मेरठ के एसपी को।
वीडियो में सिटी एसपी लोगों से कहते नजर आ रहे हैं कि काली पट्टी बांधने वालों से कहो कि वो पाकिस्तान चले जाएं। इस दौरान वो साफ़ तौर पर लोगों को धमकाते नजर आ रहे हैं।
अखिलेश नारायण सिंह प्रदर्शनकारियों से कह रहे हैं कि खाओगे कहीं का और गाओगे कहीं का, आपके फोटो ले लिए गए हैं, लोगों की पहचान हो गई है, गली में कुछ हो गया तो तुम लोग कीमत चुकाओगे।
वायरल वीडियो में उन्होंने कहा कि जो काली पट्टी और पीली पट्टी बांध रहे हो बता रहा हूं... उनसे कह दो पाकिस्तान चले जाएं। फ्यूचर काला होने में लगेगा सेकेंड भर, एक सेकेंड में सब काला हो जाएगा। देश में नहीं रहने का मन है, चले जाओ भैया।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान किसी भी नागरिक के साथ इस भाषा के प्रयोग की इजाजत नहीं देता और जब आप अहम पद पर बैठे अधिकारी हैं तब तो जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। भाजपा ने संस्थाओं में इस कदर साम्प्रदायिक जहर घोला है कि आज अफसरों को संविधान की कसम की कोई कद्र ही नहीं है।
विनोद कपरी ने ट्वीट कर कहा, अब तक #TrollArmy कहती थी - पाकिस्तान जाओ। लेकिन अब यूपी पुलिस का अफ़सर कहने लगा है - पाकिस्तान जाओ। ये लोकतंत्र के नाम पर अराजकता, गुंडागर्दी और बेशर्मी का नंगा नाच है।
चित्र सौजन्य : ट्विटर/एएनआई