CAA को लेकर अमित शाह की राहुल गांधी को खुली चुनौती
शिमला। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा है कि वे साबित करें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) से नागरिकता कैसे जाएगी।
शाह ने कहा कि नागरिकता मामले में कांग्रेस एंड कंपनी सिर्फ अफवाहें फैसला रही है कि इसके माध्यम से अल्पसंख्यकों की नागरिकता छीन ली जाएगी। दरअसल, यह कानून नागरिकता देने के लिए लाया गया है न कि नागरिकता छीनने के लिए।
अवैध घुसपैठ पर शाह ने कहा कि सोनिया-मनमोहन जी की कांग्रेस की सरकार 10 साल चली। पाकिस्तान से हर रोज आलिया, मालिया और जमालिया घुस जाते थे, हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे और हमारे प्रधानमंत्री के मुंह से उफ तक नहीं निकलता था