मीडिया चैनलों में नहीं बजेगा सायरन, जानिए वजह
अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड महानिदेशालय ने एक परामर्श में कहा कि नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 1968 के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, सभी मीडिया चैनलों से अनुरोध किया जाता है कि वे समुदाय को जागरुक करने के अलावा अपने कार्यक्रमों में नागरिक सुरक्षा हवाई हमलों के सायरन की आवाज का इस्तेमाल करने से परहेज करें।
परामर्श में कहा गया है कि सायरन के नियमित इस्तेमाल से हवाई हमलों के सायरन के प्रति नागरिकों की संवेदनशीलता कम हो सकती है और वास्तविक हवाई हमलों के दौरान इसका इस्तेमाल होने पर नागरिक इसे सामान्य मामला समझ सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद से ही दोनों देशों में सैन्य टकराव जारी है।
पाकिस्तान पिछले 3 दिनों से मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है। हालांकि मजबूत भारतीय डिफेंस सिस्टम की वजह से अब तक उसके सभी हमले विफल रहे हैं। भारतीय सेना ने भी इन हमलों का करारा जवाब दिया है।
edited by : Nrapendra Gupta
Photo : Suresh S Duggar