कांग्रेस का मोदी सरकार से सवाल, क्या सरकार को अब विपक्ष की जरूरत नहीं?
Congress questions Modi Government : कांग्रेस ने आतंकवाद से निपटने में पूर्व की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार और मोदी सरकार के बीच तुलना किए जाने वाले एक वीडियो को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। पार्टी ने सवाल किया कि क्या अब विपक्ष के साथ की जरूरत नहीं है और एकजुटता का संदेश नहीं देना है?
ALSO READ: ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए टॉप 5 आतंकवादी कमांडर, लश्कर और जैश की टूटी कमर
भाजपा ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत की गई सैन्य कार्रवाई की पृष्ठभूमि में अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी किया।
भाजपा ने वीडियो के साथ यह पोस्ट किया, 'दुश्मनों के लिए संदेश जोरदार और स्पष्ट है कि हमसे मत टकराना। संप्रग शासन की निष्क्रियता के विपरीत, अब नए भारत में व्यर्थ शांति वार्ता के लिए धैर्य नहीं है।'
इसको लेकर भाजपा पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट किया, 'तो अब राजनीति करनी है? राजनीति करने का टाइम आ गया? सरकार को विपक्ष के साथ की ज़रूरत नहीं है? क्या अब एकजुटता का संदेश नहीं देना है? सरकार और भाजपा स्पष्ट करे।'
edited by : Nrapendra Gupta