मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Manmohan offered Rahul to be PM: Congress leader
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (08:50 IST)

कांग्रेस नेता का दावा, UPA-2 में मनमोहन ने दिया था राहुल को पीएम बनने का ऑफर

कांग्रेस नेता का दावा, UPA-2 में मनमोहन ने दिया था राहुल को पीएम बनने का ऑफर - Manmohan offered Rahul to be PM: Congress leader
नई दिल्ली। वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने दावा किया कि UPA-2 में मनमोहन ने राहुल गांधी को पीएम बनने का ऑफर दिया था। हालांकि उन्होंने इससे इनकार कर दिया। 
 
एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में गोहिल ने कहा कि गांधी परिवार ने हमेशा बड़ा दिल दिखाया है और कभी भी सत्ता की आकांक्षा नहीं की है।

गोहिल ने कहा कि स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से मनमोहन चाहते थे कि वे उनकी जगह सत्ता संभाले लेकिन गांधी ने इसे अस्वीकार कर दिया और उनसे अपना शासनकाल पूरा करने का अनुरोध किया।

उन्होंने पिछले उदाहरणों का हवाला देते हुए कहा कि गांधी परिवार को कभी पदों का लालच नहीं रहा। उन्होंने कहा कि 1991 में नरसिम्हा राव ने सोनिया गांधी से पीएम बनने को कहा था लेकिन उन्होंने भी इससे इनकार कर दिया था।
 
उन्होंने एक बार फिर राहुल को कांग्रेस की कमान सौंपने की मांग करते हुए कहा कि देश भर में मौजूद पार्टी के और युवा कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी हमारा नेतृत्व करें।