शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. indian railways to deploy ninja uavs for surveillance
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अगस्त 2020 (20:16 IST)

Indian Railways : ट्रेनों की सुरक्षा के लिए तैनात होंगे Ninja Drone, रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कही बड़ी बात

Indian Railways : ट्रेनों की सुरक्षा के लिए तैनात होंगे Ninja Drone, रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कही बड़ी बात - indian railways to deploy ninja uavs for surveillance
नई दिल्ली। ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों को किसी तरह की सुरक्षा संबंधी परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने कोरोना काल में कई बड़े कदम उठाए हैं। अब भारतीय रेलवे ( Indian Railways) ने ट्रेनों पर नजर रखने के लिए खास तरह के निंजा ड्रोन (Ninja Drone) तैनात किए हैं।
रेलमंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने ट्‍वीट कर लिखा है कि ‘आसमान में नजर : निगरानी प्रणाली में सुधार, रेलवे ने हाल ही में निंजा मानवरहित यान खरीदे हैं। समय पर ट्रैकिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और गड़बड़ी के समय जरूरी कदम उठाने जैसी सुविधा से लैस ड्रोन रेलवे परिसंपत्तियों की निगरानी बढ़ाएंगे तथा यात्रियों की अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
 
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि रेलवे ने अपनी परिसंपत्तियों की निगरानी और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मानवरहित निंजा ड्रोन खरीदे हैं। मध्य रेलवे के मुंबई संभाग ने स्टेशन परिसरों, रेलवे मार्ग खंडों, यार्डों, कार्यशालाओं जैसे रेलवे क्षेत्रों की बेहतर सुरक्षा और निगरानी के लिए इन्हें खरीदा है। 
 
मंत्रालय के अनुसार ड्रोन रेलवे की परिसंपत्तियों की निगरानी, यार्डों, वर्कशॉप एवं कारशेड की सुरक्षा में मदद कर सकते हैं और इनका उपयोग कूड़ा फेंके जाने, रेल परिसर में फेरी लगाने,  अपराधी एवं असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी के लिए किया जा सकता है।
 
मंत्रालय के एक बयान के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रेलवे सुरक्षा के लिए ड्रोनों के व्यापक उपयोग की योजना बनाई है।  बयान के अनुसार दक्षिण-पूर्व रेलवे, मध्य रेलवे, रायबरेली की मॉडर्न कोचिंग फैक्टरी और दक्षिण पश्चिम रेलवे के लिए 31.87 लाख रुपए की लागत से आरपीएफ ने अब तक नौ ड्रोन खरीदे हैं। आरपीएफ की 97.52 लाख रुपए की लागत से भविष्य में 17 और ऐसे ड्रोन खरीदने की योजना है।