सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Railways To End Colonial-era khalasi System
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (09:45 IST)

खलासी प्रणाली समाप्त करने की तैयार कर रहा है रेलवे, नहीं होगी इस पद पर नई भर्ती

खलासी प्रणाली समाप्त करने की तैयार कर रहा है रेलवे, नहीं होगी इस पद पर नई भर्ती - Railways To End Colonial-era khalasi System
नई दिल्ली। रेलवे अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आवास पर काम करने वाले ‘बंगला पियुन’ या खलासियों की नियुक्ति की औपनिवेशिक काल की प्रणाली को समाप्त करने की तैयारी कर रहा है और इस पद पर अब कोई नई भर्ती नहीं की जाएगी। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी किया।
 
रेलवे बोर्ड ने आदेश में कहा है कि टेलीफोन अटेंडेंट सह डाक खलासी (टीएडीके) संबंधी मामले की समीक्षा की जा रही है।
 
आदेश में कहा गया है, 'टीएडीके की नियुक्ति संबंधी मामला रेलवे बोर्ड में समीक्षाधीन है, इसलिए यह फैसला किया गया है कि टीएडीके के स्थानापन्न के तौर पर नए लोगों की नियुक्ति की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई जानी चाहिए और न ही तत्काल नियुक्ति की जानी चाहिए।'
 
आदेश में कहा गया है, 'इसके अलावा, एक जुलाई 2020 से इस प्रकार की नियुक्तियों को दी गई मंजूरी के मामलों की समीक्षा की जा सकती है और इसकी स्थिति बोर्ड को बताई जाएगी। इसका सभी रेल प्रतिष्ठानों में सख्ती से पालन किया जाए।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुंबई में भोजपुरी अभिनेत्री अनुपमा पाठक ने की आत्महत्या