मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Monsoon movements increased
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (09:50 IST)

Weather Prediction: बंगाल की खाड़ी में फिर बना कम दबाव का क्षेत्र, कई इलाकों में भारी वर्षा का अलर्ट

Weather Prediction: बंगाल की खाड़ी में फिर बना कम दबाव का क्षेत्र, कई इलाकों में भारी वर्षा का अलर्ट - Monsoon movements increased
नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी पर इस माह का दूसरा निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ है और यह ओडिशा, छत्तीसगढ़ को पार करते हुए मध्यप्रदेश और गुजरात तक पहुंचा। इस सिस्टम मध्यभारत के तमाम इलाकों पर मानसूनी गतिधियां बढ़ी हैं और कई इलाकों में भारी वर्षा हुई है।
 
इस सिस्टम के प्रभाव से संभावना है कि आज 7 अगस्त को बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उठेगा, जो धीरे-धीरे प्रभावी होते हुए निम्न दबाव में तब्दील हो जाएगा जिससे भारी वर्षा की संभावना है।
 
इस सिस्टम के प्रभाव देश के पूर्वी और मध्य भागों में मानसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना है तथा इसका प्रभाव भी गुजरात तक देखने को मिलेगा। जुलाई माह में बंगाल की खाड़ी में एक भी सक्रिय मौसमी सिस्टम विकसित नहीं हुआ लेकिन अगस्त माह में इस सिस्टम के पूर्ण सक्रिय होने की संभावना है। जिससे अच्छे मानसून की उम्मीद की जा सकती है।
 
देश के कुछ इलाकों में मानसून के हालात चिंताजनक हैं तथा 1 जून से लेकर 5 अगस्त के बीच जहां औसतन 498.3 मिलीमीटर (करीब 20 इंच) वर्षा होती है, वहीं अब तक 1% कम वर्षा होकर 492.9 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई है। दूसरी ओर बिहार, यूपी तथा महाराष्ट्र में भारी वर्षा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।