गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Life affected due to heavy rains in Delhi-NCRWeather
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (11:10 IST)

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित - Life affected due to heavy rains in Delhi-NCRWeather
नई दिल्ली। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गुुुुरुवार को भारी बारिश हुई, जिससे जलजमाव के बाद दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर पानी भरे मार्गों पर वाहन चालक और पैदल यात्री जूझते दिखे।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि शहर में जगह-जगह पानी भरे होने की वजह से यातायात बाधित होने और सड़क हादसों के बढ़ने की आशंका है। 
 
सफदरजंग वेधशाला में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 46 मिमी बारिश दर्ज की गई।

पुलिस ने कहा कि दक्षिण दिल्ली के साकेत में जे-ब्लॉक में एक स्कूल की दीवार गिरने से 7 कार क्षतिग्रस्त हो गईं। मौसम विभाग ने दिन में बारिश के संबंध में दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कहा कि दिल्ली में किराड़ी, बुराड़ी और रोहिणी समेत 16 विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति रही।

सात विभिन्न स्थानों पर पेड़ गिरे और आठ स्थानों पर इमारतों के हिस्से गिर पड़े।गुरुग्राम में सुबह से भारी बारिश हुई जिससे सड़कों पर जलजमाव हो गया और मुख्य मार्गों पर यातायात प्रभावित रहा।गुरुग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ घंटे में ही शहर में 130 मिमी बारिश हुई।

गोल्फ कोर्स रोड पर अंडरपास भी पानी में डूब गया।सड़कों पर पानी की वजह से कई वाहन फंसे रहे और पुलिसकर्मी उन्हें हटाते देखे गए ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रह सके।इसी तरह की स्थिति नोएडा में भी रही। कई मार्ग और आवासीय क्षेत्रों में पानी भर गया था। बहुमंजिला इमारतों में रहने वालों ने तलघर में पानी भरने की शिकायतें कीं। नोएडा के 62, 63, 10, 12, 32 सेक्टरों समेत गांवों में भी पानी भर गया था।

गुरुग्राम में पानी भरने की समस्या की विपक्ष ने निंदा की है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मनोहरलाल खट्टर नीत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, खट्टर शासन में मिलेनियम सिटी गुड़गांव, ओह-गुरुग्राम। हम भी कितने भोले हैं कि यह सोच लेते हैं कि भाजपा शासन में 'नाम बदलना' सारी बुराइयों के लिए रामबाण है।'