बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Manish Sisodia big allegation come to BJP, will close CBI-ED case
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 अगस्त 2022 (11:08 IST)

मुझे मैसेज आया, बीजेपी में आ जाओ, बंद कर देंगे CBI-ED केस, मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप

मुझे मैसेज आया, बीजेपी में आ जाओ, बंद कर देंगे CBI-ED केस, मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप - Manish Sisodia big allegation come to BJP, will close CBI-ED case
नई दिल्ली, दिल्ली सरकार और बीजेपी के बीच शुरू हुई बयानों की बमबारी थमने का नाम नहीं ले रही है। डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने अब बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी की ओर से ऑफर मिला है।

उन्होंने एक ट्वीट में दावा किया है कि बीजेपी ने उन्हें AAP तोड़कर पार्टी में शामिल होने का संदेश भेजा है। ट्वीट में सिसोदिया ने दावा किया है कि बीजेपी ने उन्हें भेजे संदेश में कहा है कि अगर वह ऐसा करते हैं तो सीबीआई-ईडी के सारे केस बंद करवा देंगे।

AAP नेता ने ट्वीट किया- 'मेरे पास भाजपा का मैसेज आया है, आप तोड़कर भाजपा में आ जाओ, तो आपके ऊपर जितने भी CBI ED के केस हैं वे बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा, लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।

बता दें कि AAP नेता मनीष सिसोदिया पर दिल्ली में नई आबकारी नीति के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की जांच चल रही है। इस कथित घोटाले में वह प्रमुख आरोपी हैं। सीबीआई ने इस मामले में करीब 13 लोगों के यहां छापा मारा और कई दस्तावेज जब्त किए हैं। बीजेपी का दावा है कि इस आबकारी नीति के जरिए आम आदमी पार्टी ने अपने करीबियों को फायदा पहुंचाया जिसके चलते दिल्ली सरकार के आर्थिक नुकसान हुआ।

ये भी पढ़ें
डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत, 4 पैसे चढ़कर 79.80 पर पहुंचा