गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why did Keshav Prasad Maurya say, The organization is bigger than the government?
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 अगस्त 2022 (10:46 IST)

केशव प्रसाद मौर्य ने क्यों कहा, 'संगठन सरकार से बड़ा है'?

केशव प्रसाद मौर्य ने क्यों कहा, 'संगठन सरकार से बड़ा है'? - Why did Keshav Prasad Maurya say, The organization is bigger than the government?
यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने रविवार को एक ट्वीट किया है। जिसके बाद यूपी की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। उन्होंने लिखा-'संगठन सरकार से बड़ा है।' इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में उन्‍हें लेकर चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया।

बता दें कि उन्‍होंने हाल ही में दिल्‍ली में बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। तबसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह एक बार फिर यूपी बीजेपी की कमान संभाल सकते हैं। रविवार को उन्‍होंने एक ट्वीट में लिखा-'संगठन सरकार से बड़ा है।' इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर कयासबाजी तेज हो गई कि क्‍या केशव वाकई बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष बनने जा रहे हैं।

वैसे पार्टी हाईकमान ने अभी तक इस बारे में कुछ भी संकेत नहीं दिया है। दिल्‍ली दरबार में कई अन्‍य नेता भी हाजिरी लगा चुके हैं। लखनऊ से दिल्‍ली तक फिलहाल हर किसी को इंतजार है कि पार्टी के नए प्रदेश अध्‍यक्ष के नाम के ऐलान का। इससे कयास लगाए जा रहे कि अगले प्रदेश अध्यक्ष वही होंगे। हालांकि कार्यकर्ताओं का एक वर्ग ऐसा भी है जो कह रहा है कि ऐन वक्‍त पर हाईकमान कोई चौंकाने वाला ऐलान कर सकता है।
 
ये भी पढ़ें
‘महापंचायत’ में भाग लेने के लिए सैकड़ों किसान दिल्ली पहुंचे