रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Heavy rain accompanied by stormy winds in Bhopal
Last Updated : सोमवार, 22 अगस्त 2022 (16:31 IST)

भोपाल में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश, जलमग्न हुए कई इलाके, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम प्रभावित

भोपाल में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश, जलमग्न हुए कई इलाके, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम प्रभावित - Heavy rain accompanied by stormy winds in Bhopal
भोपाल। राजधानी भोपाल में लगातार हो रही भारी बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ से हालात हो गए हैं। तेज हवाओं के साथ हो रही भारी बारिश से शहर की कई पॉश कॉलोनियां पानी में डूब गई हैं, वहीं सड़कों पर जलजमाव से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम प्रभावित : राजधानी में हो रही भारी बारिश के चलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आज होने वाले कार्यक्रम कैंसल हुए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री का राजधानी के बरखेड़ा बोंदर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कार्यक्रम कैंसल हो गया है। भारी बारिश और तूफान के चलते कार्यक्रम स्थल पर बने डोम के गिरने और हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाने से कार्यक्रम कैंसल हो गया है।

इसके साथ ही भोपाल में आज केंद्रीय गृहमंत्री शाह की अध्यक्षता में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक पर संशय हो गया है। बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल आ रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भोपाल में भारी बारिश के चलते दौरा निरस्त हो गया है।

खराब मौसम के चलते भोपाल में प्लेन नहीं लैंड कर पाने के कारण छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर स्टेट हैंगर से वापस लौट गए हैं।

वहीं भोपाल में भारी बारिश और मौसम खराब होने के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भोपाल दौरे पर भी संशय हो गया है। खराब मौसम के चलते भोपाल एयरपोर्ट पर फ्लाइट नहीं लैंड हो पा रही है।
Koo App
मध्यप्रदेश में विगत 2 दिनों से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। भोपाल, गुना, रायसेन, सागर, जबलपुर सहित अनेक जिलों में अविराम वर्षा हो रही है। प्रदेश के समस्त जिला प्रशासन को अतिवृष्टि में अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए गए हैं। प्रदेश में अतिवृष्टि के दौरान स्थिति नियंत्रण में है। मैं प्रदेश की जनता से अपील करता हूं और उनका सहयोग चाहता हूं कि अतिवृष्टि के दौरान सतर्क रहें,ऐसे स्थानों पर ना जाएं,जहां जलभराव की स्थिति बनती है। नदी,तालाब,डैम इत्यादि स्थानों पर भी जाने से बचें।
 
- Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 22 Aug 2022