भोपाल में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश, जलमग्न हुए कई इलाके, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम प्रभावित
भोपाल। राजधानी भोपाल में लगातार हो रही भारी बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ से हालात हो गए हैं। तेज हवाओं के साथ हो रही भारी बारिश से शहर की कई पॉश कॉलोनियां पानी में डूब गई हैं, वहीं सड़कों पर जलजमाव से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम प्रभावित : राजधानी में हो रही भारी बारिश के चलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आज होने वाले कार्यक्रम कैंसल हुए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री का राजधानी के बरखेड़ा बोंदर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कार्यक्रम कैंसल हो गया है। भारी बारिश और तूफान के चलते कार्यक्रम स्थल पर बने डोम के गिरने और हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाने से कार्यक्रम कैंसल हो गया है।
इसके साथ ही भोपाल में आज केंद्रीय गृहमंत्री शाह की अध्यक्षता में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक पर संशय हो गया है। बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल आ रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भोपाल में भारी बारिश के चलते दौरा निरस्त हो गया है।
खराब मौसम के चलते भोपाल में प्लेन नहीं लैंड कर पाने के कारण छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर स्टेट हैंगर से वापस लौट गए हैं।
वहीं भोपाल में भारी बारिश और मौसम खराब होने के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भोपाल दौरे पर भी संशय हो गया है। खराब मौसम के चलते भोपाल एयरपोर्ट पर फ्लाइट नहीं लैंड हो पा रही है।