• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. manipur violence : opposition parties leaders writes letter to PM Modi
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 जून 2023 (11:55 IST)

मणिपुर में फिर चली गोलियां, 10 विपक्षी दलों के नेताओं ने लिखा पीएम मोदी को पत्र

मणिपुर में फिर चली गोलियां, 10 विपक्षी दलों के नेताओं ने लिखा पीएम मोदी को पत्र - manipur violence : opposition parties leaders writes letter to PM Modi
Manipur News : मणिपुर में हिंसा की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। राज्य के ईस्ट के थंगजिंग में मंगलवार रात को रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। इस बीच 10 विपक्षी दलों के नेताओं ने राज्य में जारी हिंसा को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। 
 
अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी रुकने से पहले स्वचालित हथियारों से 15-20 गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। गोलीबारी की आवाज सुगनू से करीब दो किलोमीटर उत्तर में सुनी गई। कांगचुप क्षेत्र में गेलजैंग और सिंगडा से रुक-रुक कर गोलीबारी होने की भी सूचना मिली है।
 
बताया जा रहा है कि रात आठ बजे से रात साढ़े नौ बजे के बीच गेलजैंग और सिंगडा इलाकों से 4 से 5 गोलियां चलीं। गोलीबारी किसी को निशाना बनाकर नहीं की गई। दोनों स्थानों के बीच की दूरी दो किलोमीटर है। गोलीबारी के बाद असम राइफल्स के जवान दोनों स्थानों पर पहुंचे।
 
10 विपक्षी दलों का पीएम मोदी को पत्र : मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर कांग्रेस समेत 10 विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में राज्य में जारी जातीय हिंसा को लेकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गई है। विपक्षी नेताओं ने हिंसा के लिए भाजपा की बांटों और राज करो की नीति को जिम्मेदार बताया है।

इससे पहले राज्य के पूर्व सीएम ओकराम इबोबी सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्‍होंने पूछा कि क्या मणिपुर हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं है जो अब तक पीएम मोदी ने इस संबंध में कोई वक्तव्य नहीं दिया। 
 
उल्लेखनीय है कि मणिपुर हिंसा में अब तक 110 लोग मारे जा चुके हैं जबकि हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं। हिंसा को देखते हुए राज्य में 25 जून तक इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
केजरीवाल ने विपक्षी दलों को लिखा पत्र, केंद्र के अध्यादेश पर चर्चा का किया अनुरोध