बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Manipur violence a deep wound on the conscience of country: Sonia Gandhi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 21 जून 2023 (20:17 IST)

Manipur violence : मणिपुर हिंसा देश की अंतरात्मा पर गहरा जख्म : सोनिया गांधी

Sonia Gandhi in Karnataka
Sonia Gandhi on Manipur Violence: गत 3 मई से मणिपुर में जारी हिंसा के बीच सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) एक वीडियो के माध्यम से प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि करीब 50 दिनों से हमने मणिपुर में भीषण मानवीय त्रासदी देखी है। वहां के लोगों के जीवन को तबाह करने वाली इस अभूतपूर्व हिंसा ने देश की अंतरात्मा पर गहरा जख्म दिया है। 
 
अपने वीडियो संदेश में श्रीमती गांधी ने मणिपुर के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। कांग्रेस के ट्‍विटर हैंडल से भी श्रीमती गांधी के इस वीडियो संदेश को शेयर किया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर गहरा दुख हुआ है कि लोगों को उस वहां से पलायन करना पड़ा, जिसे वे अपना घर कहते हैं।
सोनिया गांधी ने मणिपुर के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुझे मणिपुर के लोगों से पूरी उम्मीद और विश्वास है कि हम साथ मिलकर इस अग्नि परीक्षा को पार कर लेंगे। 

उल्लेखनीय है कि मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच एक महीने पहले भड़की हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में 3 मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद हिंसक झड़पें शुरू हो गई थीं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala