शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. mamta banerjee objected to the suspension of opposition mps
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (15:53 IST)

8 सांसदों के निलंबन पर बोलीं ममता बनर्जी, निरंकुश मानसिकता वाली सरकार

8 सांसदों के निलंबन पर बोलीं ममता बनर्जी, निरंकुश मानसिकता वाली सरकार - mamta banerjee objected to the suspension of opposition mps
कोलकाता। राज्यसभा में हंगामे को लेकर 8 सांसदों को निलंबित किए जाने के फैसले की तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को निंदा की और कहा कि कार्यवाही सरकार की ‘निरंकुश मानसिकता’ दर्शाती है।
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एव तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि वह संसद और सड़क दोनों जगह ‘फासीवादी’ सरकार से लड़ेंगी।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि किसानों के हित के लिए लड़ने वाले 8 सांसदों को निलंबित किया जाना दुखद है और यह इस सरकार की निरंकुश मानसिकता को दर्शाता है जो लोकतांत्रिक सिद्धांतों एवं नियमों में विश्वास नहीं रखती। हम झुकेंगे नहीं और इस फासीवादी सरकार से संसद और सड़क दोनों जगह लड़ेंगे।
पार्टी ने तृणमूल के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ' ब्रायन सहित सांसदों के निलंबन को ‘अलोकतांत्रिक’करार दिया और कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा को ‘ससंद को अराजक जंगल नहीं बनने दिया जा सकता’। राज्यसभा में टीएमसी के मुख्य सचेतक सुखेंदु शेखर रॉय ने उच्च सदन चलाने के तरीके पर सवाल उठाया।
रॉय ने यह भी कहा कि ‘लोकतंत्र के इस मंदिर’में इस कार्यवाही की सभी खेमों को निंदा करनी चाहिए। राज्यसभा में रविवार को सरकार ने कृषि से संबंधित दो विधेयकों को पारित कराने पर जोर देने पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया था। तृणमूल कांग्रेस सदस्यों के नेतृत्व में कुछ विपक्षी सदस्य आसन के बिलकुल पास आ गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महिलाओं ने रचा इतिहास, पहली बार युद्धक पोत पर 2 अधिकारियों की तैनाती