• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mamta Banerjee Mukul Roy West Bengal Chief Minister
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 जुलाई 2019 (10:28 IST)

मानसिक संतुलन खो चुकी हैं ममता बनर्जी, कालाधन लौटाने की कर रही हैं मांग : मुकुल रॉय

Mamta Banerjee। मानसिक संतुलन खो चुकी हैं ममता बनर्जी, कालाधन लौटाने की कर रही हैं मांग : मुकुल रॉय - Mamta Banerjee Mukul Roy West Bengal Chief Minister
कोलकाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने सोमवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना ‘मानसिक संतुलन’ खो चुकी हैं क्योंकि वे भाजपा नेताओं से कालाधन लौटाने की मांग कर रही हैं।
 
इस पर पलटवार करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि बनर्जी का मानसिक संतुलन सिर्फ उसी वक्त खोया था जब उन्होंने 2012 में रेलमंत्री के तौर पर तत्कालीन तृणमूल सांसद रॉय के नाम की सिफारिश की थी।
 
रॉय ने पत्रकारों से कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं। वे भाजपा से कालाधन लौटाने की मांग कर रही हैं।
वे और लोगों को 25 प्रतिशत धन कटौती का भाषण दे रही हैं, लेकिन बाकी 75 प्रतिशत का क्या, जिसे उनके वरिष्ठ नेताओं ने बेईमानी से चुरा लिया? पहले तो उन्हें पैसे लौटाने चाहिए, फिर दूसरों को नसीहत देनी चाहिए। 
 
उनका यह बयान बनर्जी की रविवार को उस घोषणा की पृष्ठभूमि में आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी 26 जुलाई को राज्यव्यापी कार्यक्रम आयोजित करेगी और उज्ज्वला योजना के माध्यम से भाजपा द्वारा कथित रूप से लिए गए कालेधन को लौटाने की मांग करेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
झूठे 'ट्रंप कार्ड' से गर्माई सियासत, पीएम मोदी ने देश के साथ किया विश्वासघात : कांग्रेस