रविवार, 21 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. mamata banerjee announces free coronavirus vaccine for West Bengal people
Written By
Last Modified: रविवार, 10 जनवरी 2021 (12:29 IST)

ममता बनर्जी का बड़ा फैसला, पश्चिम बंगाल में मुफ्त मिलेगी कोरोना वैक्सीन

ममता बनर्जी का बड़ा फैसला, पश्चिम बंगाल में मुफ्त मिलेगी कोरोना वैक्सीन - mamata banerjee announces free coronavirus vaccine for West Bengal people
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में जारी राजनीतिक घमासान के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने का ऐलान किया।
 
ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में सभी लोगों के लिए मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने का इंतजाम कर रही है। ममता सरकार के इस फैसले को राज्‍य में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।
 
दिल्ली, बिहार, केरल समेत कई राज्य पहले ही अपने यहां लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा कर चुके हैं। 
 
इस बीच भाजपा ने कहा कि ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह केंद्र सरकार के काम का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रही हैं।
 
उल्लेखनीय है कि देश में 16 जनवरी से टीकाकरण का काम शुरू होने जा रहा है। टीकाकरण में हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइनर्स को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी। 
ये भी पढ़ें
Kisan Andolan : किसानों की समस्या को लेकर राहुल का प्रधानमंत्री मोदी पर फिर हमला