शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mallikarjun Kharge targeted Narendra Modi over unemployment
Last Updated : शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (16:10 IST)

मल्लिकार्जुन खरगे ने बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, क्या बोले

मल्लिकार्जुन खरगे ने बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, क्या बोले - Mallikarjun Kharge targeted Narendra Modi over unemployment
Kharge targeted Modi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने देश में युवाओं में बेरोजगारी के भयावह स्तर को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि क्या 2023-24 में युवा बेरोजगारी दर 10.2 प्रतिशत नहीं रही।
 
उन्होंने आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के आंकड़ों का हवाला देते हुए यह भी कहा कि लाख कोशिशों के बावजूद ये सरकारी डेटा युवाओं की बेबसी को छिपा नहीं पा रहा है। खरगे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि बेरोजगारी से बड़ा देश में कोई मुद्दा नहीं है। युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने में मोदी जी का सबसे बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि पीएलएफएस के ताजा आंकड़ों को अगर बारीक़ी से देखें तो लाख कोशिशों के बावजूद भी ये सरकारी डेटा युवाओं की बेबसी को छिपा नहीं पा रहा है।ALSO READ: अनंतनाग में गरजे कांग्रेस प्रमुख खरगे, पीएम मोदी को कहा झूठों का सरदार, दी 5 गारंटी
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी को बताना चाहिए कि क्या 2023-24 में युवा बेरोजगारी 10.2 प्रतिशत के भयावह स्तर पर नहीं रही? रंगबिरंगे नारे देने और फोटोबाजी करने के बजाय मोदी जी ने युवाओं को नौकरियां देने के लिए क्या किया?ALSO READ: AICC की बैठक में बोले खरगे और राहुल, BJP व RSS की विभाजनकारी राजनीति से लड़ना हमारी जिम्मेदारी
 
खरगे ने यह सवाल भी किया कि विनिर्माण क्षेत्र पर रोजाना ढिंढोरा पीटने वाली मोदी सरकार ने इसमें पिछले 7 वर्षों में रोजगार में बढ़ोतरी क्यों नहीं की है तथा ये आंकड़ा 15.85 प्रतिशत (2017-18) से लुढ़कर मात्र 11.4 प्रतिशत (2023-24) कैसे रह गया?ALSO READ: Haryana Assembly Election : कांग्रेस सांसदों के हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने पर रोक, लेनी होगी मल्लिकार्जुन खरगे की इजाजत
 
उन्होंने कहा कि मोदीजी, याद रखिए। भारत का एक-एक युवा जिसके रोजगार को आपकी सरकार ने हथियाने का काम किया है, वो चुनाव दर चुनाव भाजपा को हराने का एकमात्र काम करेगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta