अनंतनाग में गरजे कांग्रेस प्रमुख खरगे, पीएम मोदी को कहा झूठों का सरदार, दी 5 गारंटी
उन्होंने कहा कि हम मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान किए गए कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास का वादा पूरा करेंगे। परिवार की महिला मुखिया को हर माह 3000 रुपए मिलेंगे। स्वयं सहायता समूहों में शामिल महिलाओं को 5 लाख रुपए का ब्याज मुक्त कर्ज मिलेगा। परिवार के हर सदस्य को 11 किलो चावल मुफ्त दिए जाएंगे।
खरगे ने कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों का हक छीन लिया है। हमारा वादा है, उनका हक लौटाकर रहेंगे। जम्मू-कश्मीर में पहले 11 किलो चावल मिलता था, आज केवल 5 किलो मिल रहा है। इससे पता चलता है कि गरीबों का हमदर्द कौन है? कांग्रेस की सरकार फूड सिक्योरिटी बिल लेकर आई। यही कांग्रेस और BJP में फर्क है। इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि आप लोग सिर्फ भाषण देने वालों पर नहीं, काम करने वालों।
कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 1 लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं। जैसे ही हमारी सरकार आएगी, वैसे ही इन पदों को भरा जाएगा। यहां हजारों सरकारी स्कूल बंद हो गए हैं, उन्हें शुरू किया जाएगा। हमारी सरकार आते ही पर्यटन, मैन्युफैक्चरिंग, जॉब, स्कूल पर फोकस करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारा जम्मू-कश्मीर से वादा है- हम इसे स्टेटहुड दिलाकर रहेंगे। यहां अपर हाउस और लोअर हाउस कायम करेंगे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस क्षेत्र में 10 साल पहले एक मार्केट बनने वाला था, जिसका उद्घाटन भी हो गया था। लेकिन, मोदी सरकार में ये वैसे ही पड़ा रह गया। इसको कोई देखने वाला नहीं है।ये लोग सिर्फ भाषण देते हैं, कोई काम नहीं करते।
मोदी झूठों के सरदार : खरगे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आज हर जगह हमले हो रहे हैं, फिर भी मोदी जी झूठ बोलने में शर्माते नहीं हैं। क्योंकि वे 'झूठों के सरदार' हैं। लेकिन, हम सच बोलने वाले लोग हैं। हमने सच बोलकर देश को दशकों तक आगे बढ़ाया है। नरेंद्र मोदी ने कहा था- सभी को 15-15 लाख रुपए देंगे, हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे, विदेश से काला धन वापस लाएंगे। किया कुछ भी नहीं। ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करते हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta