जम्मू कश्मीर में पहले चरण में 36 दागी नेता भी हैं मैदान में
अपनी रिपोर्ट में, एडीआर ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए मैदान में उतरे 219 उम्मीदवारों में से 36 (16 परसेंट) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इसने कहा कि 25 (11 परसेंट) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक आरोप घोषित किए हैं। उनमें से, चार उम्मीदवारों ने घोषित किया है कि उनके खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में उम्मीदवारों के चयन में राजनीतिक दलों पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है क्योंकि उन्होंने फिर से आपराधिक मामलों वाले लगभग 16 प्रतिशत उम्मीदवारों को टिकट देने की अपनी पुरानी प्रथा का पालन किया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ने वाले सभी प्रमुख दलों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित करने वाले 6 प्रतिशत से 43 प्रतिशत उम्मीदवारों को टिकट दिया है।
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, कोकरनाग सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे अनवर जान के खिलाफ 23 मामले दर्ज हैं। अनवर एर रशीद के नेतृत्व वाली अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के उम्मीदवार हैं, लेकिन पार्टी के अन्य उम्मीदवारों की तरह, वह स्वतंत्र रूप से लड़ रहे हैं क्योंकि पार्टी को अभी भी भारत के चुनाव आयोग के साथ पंजीकृत होना बाकी है।
दिलचस्प बात यह है कि कोकरनाग में प्रमुख राजनीतिक दलों के सभी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। नेशनल कांफ्रेंस के महबूब इकबाल, जो डोडा जिले की भद्रवाह सीट से लड़ रहे हैं, ने घोषणा की है कि उनके खिलाफ छह मामले दर्ज हैं, यह रिपोर्ट से पता चलता है।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि डोडा सीट से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप के मेहराज मलिक के खिलाफ छह मामले दर्ज हैं। हारून रशीद खटाना (पीडीपी- कोकरनाग सीट), मुहम्मद वकार (अपनी पार्टी- कोकरनाग), शफकत मीर (आम आदमी पार्टी- डोरी) और अब्दुल मजीद खान (भीम सेना- शांगस अनंतनाग पूर्व) के खिलाफ तीन-तीन मामले दर्ज हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta