सोमवार, 9 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024
  4. BJP wooed the leaders who were denied tickets in Jammu Kashmir
Last Updated : सोमवार, 9 सितम्बर 2024 (15:28 IST)

JK Elections 2024: भाजपा ने टिकट से वंचित रहे नेताओं को साधा, संगठन में दी अहम जिम्मेदारी

JK Elections 2024: भाजपा ने टिकट से वंचित रहे नेताओं को साधा, संगठन में दी अहम जिम्मेदारी - BJP wooed the leaders who were denied tickets in Jammu Kashmir
JK Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Elections 2024) में टिकट से वंचित रहे नेताओं को साधने के प्रयास के तहत सोमवार को उन्हें संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया। पार्टी की ओर से नई दिल्ली में जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक पूर्व मंत्री सत शर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुखनंदन को उपाध्यक्ष जबकि पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

 
सत शर्मा को टिकट नहीं दिया : भाजपा ने इस बार के विधानसभा चुनाव में सत शर्मा को टिकट नहीं दिया है। वे 2014 में जम्मू पश्चिम विधानसभा सीट से जीते थे। पार्टी ने उनके स्थान पर अरविंद गुप्ता को जम्मू पश्चिम सीट से उम्मीदवार बनाया है। जम्मू जिले की बाहु सीट से कविंदर गुप्ता के स्थान पर पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) विक्रम रंधावा को उम्मीदवार बनाया गया है। गुप्ता 2014 के चुनाव में गांधीनगर से निर्वाचित हुए थे। इसका नाम बदलकर बाहु विधानसभा क्षेत्र कर दिया गया है।

 
जम्मू-कश्मीर में भाजपा-पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सरकार में भाजपा के पहले उपमुख्यमंत्री रहे निर्मल सिंह को भी इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। वे 2014 के विधानसभा चुनाव में कठुआ जिले की बिलावर सीट से चुने गए थे। इस बार उनकी जगह पार्टी ने सतीश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।

 
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने हैं जिसमें पहले चरण के लिए मतदान 18 सितंबर को, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को और तीसरे चरण के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा। भाजपा ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए 6ठी सूची जारी करने के साथ ही अब तक 62 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है जिनमें कश्मीर घाटी के 20 उम्मीदवार शामिल हैं जहां भाजपा विधानसभा चुनाव में अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
ईवी सब्सिडी वापस लेने और लीथियम आयन बैटरी को लेकर क्या बोले नितिन गडकरी