शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024
  4. What did Rahul Gandhi say about giving state status to Jammu and Kashmir
Last Updated :जम्मू , बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (14:48 IST)

जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देने को लेकर क्या बोले राहुल गांधी

जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देने को लेकर क्या बोले राहुल गांधी - What did Rahul Gandhi say about giving state status to Jammu and Kashmir
Gandhi's statement : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandh) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी के लिए चुनाव अभियान की शुरुआत की और लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस' (India) के सहयोगी दलों की मदद से केंद्र शासित प्रदेश के राज्य के दर्जे की बहाली सुनिश्चित करेगी।
 
उन्होंने कहा कि हम विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना चाहते थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसके लिए तैयार नहीं थी और वह चाहती थी कि पहले चुनाव हो जाएं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम इस क्षेत्र के राज्य के दर्जे की बहाली सुनिश्चित करेंगे, भाजपा चाहे या न चाहे। हम 'इंडिया' गठबंधन के बैनर तले सरकार पर इसके लिए दबाव डालेंगे।
 
गांधी रामबन जिले के बनिहाल विधानसभा क्षेत्र में आने वाले संगलदान में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस क्षेत्र में 3 चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 25 अन्य क्षेत्रों के साथ 18 सितंबर को मतदान होना है।
 
कांग्रेस की प्रदेश कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विकार रसूल वानी इस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उम्मीदवार सज्जाद शाहीन और भाजपा के सलीम भट से कड़ी चुनौती मिल रही है। पूर्व मंत्री वानी इस सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने की उम्मीद कर रहे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कश्मीर में सिखों के सामने अस्तित्व का संकट, बोले जगमोहन सिंह रैना, RSS के इशारे पर खत्म किया पंजाबी के राजभाषा का दर्जा