गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024
  4. BJP releases 4th list for J&K polls Ravinder Raina to contest from Nowshera
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (23:21 IST)

रविंदर रैना नौशेरा से लड़ेंगे चुनाव, BJP ने जारी की जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की चौथी सूची

रविंदर रैना नौशेरा से लड़ेंगे चुनाव, BJP ने जारी की जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की चौथी सूची - BJP releases 4th list for J&K polls  Ravinder Raina to contest from Nowshera
BJP releases 4th list for J&K polls  : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू-कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 6 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना को नौशरा से उम्मीदवार बनाया गया है।
पार्टी की ओर से जारी इस सूची के मुताबिक, लाल चौक से इंजीनियर ऐजाजा हुसैन, ईदगाह से आरिफ रजा, खानसाहिब से अली मोहम्मद मीर, चरार-ए-शरीफ से ताहिद हुसैन और राजौरी से विबोध गुप्ता पार्टी के उम्मीदवार होंगे। जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों - 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर - में होंगे। इसके बाद आठ अक्टूबर को मतों की गिनती होगी।
ये भी पढ़ें
पंपोर में केसर की घटती पैदावार क्यों बना चुनावी मुद्दा?