• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024
  4. 13 woment candidates on 31 assembly seats of kashmir
Last Updated : रविवार, 8 सितम्बर 2024 (18:24 IST)

कश्‍मीर के 31 विधानसभा क्षेत्रों में 327 उम्‍मीदवार, इल्तिजा समेत मात्र 13 महिलाएं चुनाव मैदान में

iltija mufti
Jammu Kashmir elections : लैंगिक असमानता और महिलाओं की भागीदारी की कमी की एक गंभीर तस्वीर पेश करते हुए, कश्मीर के 31 विधानसभा क्षेत्रों में 327 में से केवल 13 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं, जो पहले 2 चरणों में मतदान करने वाले हैं। ALSO READ: Jammu Kashmir Elections : घाटी में 14 कश्मीरी पंडित चुनावी मैदान में, क्षेत्र में 3 लाख से ज्‍यादा हैं विस्‍थापित
 
विधानसभा चुनावों के लिए कुल 327 नामांकन पत्र स्वीकार किए गए। उनमें से 314 पुरुष हैं, जबकि 13 महिलाएं हैं। यह दोनों चरणों के लिए मैदान में कुल उम्मीदवारों का केवल 3.97 प्रतिशत है। चरण I के लिए, जिसमें 18 सितंबर को कश्मीर के 16 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, 164 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 159 पुरुष और केवल 5 महिलाएं हैं, जो कुल का 3.03 प्रतिशत है।
 
इन 5 महिला उम्मीदवारों में से 3 निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रही हैं, जिनमें राजपोरा निर्वाचन क्षेत्र से कश्मीरी पंडित डेजी रैना शामिल हैं, इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार हैं और अनंतनाग पश्चिम से गुलशन अख्तर, जहां से 9 उम्मीदवार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
 
नेशनल कॉन्फ्रेंस की सकीना यटू डीएच पोरा से, जहां से कुल 6 उम्मीदवार मैदान में हैं, और पीडीपी की इल्तिजा मुफ्ती श्रीगुफवारा-बिजबेहरा से चुनाव लड़ रही हैं, जहां से केवल 3 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।  ALSO READ: जम्मू कश्मीर में नशीली दवाओं का कहर खतरनाक स्तर पर, राजनीतिक दलों के लिए यह मुद्दा नहीं
 
दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए कश्मीर में 15 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। कुल 164 उम्मीदवार हैं, जिनमें से 155 पुरुष और 8 महिलाएं हैं, जो कुल का 4.84 प्रतिशत है।
 
ये महिला उम्मीदवार 6 निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं, जिनमें हजरतबल, हब्बा कदल, लाल चौक, ईदगाह, बडगाम और चडूरा शामिल हैं। 8 महिलाओं में से 4 निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं, जबकि बाकी विभिन्न राजनीतिक दलों से हैं।
 
निर्दलीय उम्मीदवारों में लाल चौक निर्वाचन क्षेत्र से खतीजा ज़रीन शामिल हैं, इसमें कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। ईदगाह खंड से फैंसी अशरफ समेत 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। बडगाम से बिस्मा नबी समेत 11 उम्मीदवार हैं और चदूरा से निलोफर सज्जाद गंडरू समत 7 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
 
पार्टी से जुड़ी महिला उम्मीदवारों में हजरतबल से पीडीपी की आसिया नकाश शामिल हैं, जहां 13 उम्मीदवार मैदान में हैं; एनसी की शमीमा फिरदौस और हब्बा कदल से नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी की रुबीना अख्तर, जहां 17 उम्मीदवार मैदान में हैं - जो सभी 31 निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा है।
 
गौरतलब है कि हब्बा कदल से दो महिलाओं - जेएंडके ऑल अलायंस डेमोक्रेटिक पार्टी की संतोष लाबरू और एक निर्दलीय निगहत गुल - के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए। पुलवामा से नेलोफर सज्जाद का नामांकन पत्र भी खारिज कर दिया गया।
Edited by : Nrapendra Gupta