गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Maharashtra minister Nawab Malik arrested by ED
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (15:19 IST)

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को ED ने किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को ED ने किया गिरफ्तार - Maharashtra minister Nawab Malik arrested by ED
मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिका को लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। मलिक मनी लांड्रिंग के मामले में फंसे हैं। 
 
एनसीपी के नेता मलिक के मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर में पूछताछ चल रही थी। पूछताछ के बाद उन्हें 3 बजे के लगभग गिरफ्तार किया गया। इस बीच, नवाब मलिक ने कहा कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी। गिरफ्तारी के बाद मलिक को ईडी की टीम मेडिकल जांच के लिए ले गई। 
 
इससे पहले ईडी की टीम बुधवार सुबह मलिक के आवास पर पहुंची थी और उन्हें अपने साथ ही दफ्तर ले गई। इसके बाद महाराष्‍ट्र की राजनीति में बवाल मच गया।  
 
शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने इसे सत्ता का दुरोपयोग बताते हुए भाजपा की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है। यह महाराष्‍ट्र का अपमान है। 
 
महाराष्‍ट्र के राकांपा प्रमुख और महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि नवाब मलिक को ईडी बगैर किसी नोटिस के पूछताछ के लिए साथ ले गई। उन्होंने पिछले दिनों कई भाजपा नेताओं को एक्सपोज किया था। अब उनसे बदला लिया जा रहा है। 
 
शिवसेना नेता संजय राउत ने भी ट्वीट कर कहा, नवाब मलिक एक वरिष्ठ नेता और महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री है। जिस तरह से उन्हें ईडी घर से ले गई, यह महाराष्‍ट्र सरकार के लिए एक चुनौती है।  
 
उल्लेखनीय है कि अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद मलिक से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें
रूस-यूक्रेन संकट से भारत में फूटेगा महंगाई बम, आग उगलेंगे तेल के दाम