मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. mahant paramhans das who was on a hunger strike for construction of ram temple Admitted to hospital
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (12:03 IST)

राम मंदिर को लेकर अयोध्या में अनशन पर बैठे महंत परमहंस की तबीयत बिगड़ी

राम मंदिर को लेकर अयोध्या में अनशन पर बैठे महंत परमहंस की तबीयत बिगड़ी - mahant paramhans das who was on a hunger strike for construction of ram temple Admitted to hospital
अयोध्या। राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे महंत परमहंस दास की तबीयत बिगड़ने पर रविवार देर रात लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि अनशन पर बैठे महंत की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
 
उन्होंने बताया कि अनशन पर बैठे परमहंस की हालत बिगड़ने पर रविवार को पुलिस उन्हें उठा ले गई थी। पहले फैजाबाद में उन्हें भर्ती कराया गया। रात में हालात बिगड़ने पर प्रशासन ने उन्हें आनन-फानन पीजीआई लाकर भर्ती कराया।
 
पीजीआई निदेशक प्रो. राकेश कपूर की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। परमहंस दास सात दिन से अनशन पर थे। उनकी मांग है कि जब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या आकर मंदिर निर्माण की घोषणा नहीं करते वह अनशन जारी रखेंगे। सोमवार उनके अनशन का आठवां दिन है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंडोनेशिया : भूकंप-सुनामी ने मचाई तबाही, 2,000 लोगों की मौत, हजारों लापता