शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mahant Narendra Giri, president of Akhara Parishad, passed away
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 सितम्बर 2021 (20:30 IST)

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन - Mahant Narendra Giri, president of Akhara Parishad, passed away
प्रयागराज। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि का सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया। महंत नरेन्द्र ‍गिरि का यहां बाघंबरी अखाड़े में निधन हुआ। हालांकि मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक महंत नरेन्द्र गिरि की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंच गई है। पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने कहा कि नरेन्द्र गिरि की मौत के पीछे साजिश हो सकती है। इस बीच, यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। 

शिष्य आनंद गिरि से हुआ था विवाद : उल्लेखनीय है कि संगम तट स्थित लेटे हनुमान मंदिर के महंत स्वामी नरेंद्र गिरि और उनके शिष्य आनंद गिरि के बीच विवाद पिछले दिनों काफी सुर्खियों में रहा था।

उस समय आनंद गिरि को अखाड़ा परिषद तथा बाघंबरी मठ की गद्दी के पदाधिकारी पद से हटा दिया गया था। हालांकि बाद में खबर आई थी कि दोनों के बीच चल रहा विवाद सुलझ गया है।