मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Madhya Pradesh Rajasthan Chhattisgarh Telangana, Mizoram assembly elections
Written By
Last Updated : रविवार, 9 दिसंबर 2018 (23:23 IST)

नोटबंदी के बावजूद नहीं थम रहा चुनाव में धनबल व कालेधन का इस्तेमाल

नोटबंदी के बावजूद नहीं थम रहा चुनाव में धनबल व कालेधन का इस्तेमाल - Madhya Pradesh Rajasthan Chhattisgarh Telangana, Mizoram assembly elections
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के दौरान कालेधन की व्यापक पैमाने पर हुई धरपकड़ के आंकड़े बताते हैं कि नोटबंदी के बावजूद चुनाव में धनबल के उपयोग में कमी आने के बजाय उल्टे इजाफा ही हुआ है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार इन राज्यों में पिछले चुनाव की तुलना में जब्त की गई अवैध धनराशि में वृद्धि हुई है।
 
 
इससे पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत की उस आशंका को भी बल मिला है जिसमें उन्होंने नोटबंदी से चुनाव में कालेधन पर नकेल कसने के सरकार के दावे पर सवाल खड़े किए थे। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह सेवामुक्त हुए रावत ने भी कहा था कि नोटबंदी के बावजूद 5 राज्यों के चुनाव में कालेधन की बरामदगी में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
 
चुनाव के दौरान अवैध रकम, शराब, मादक द्रव्य और कीमती जेवरात की धरपकड़ संबंधी चुनाव आयोग के आंकड़े दर्शाते हैं कि इन राज्यों में आचार संहिता लागू होने के बाद लगभग 168 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए। शुक्रवार को पांचों राज्यों में मतदान संपन्न होने के बाद आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जब्त किए गए 168 करोड़ रुपए में आश्चर्यजनक रूप से अकेले तेलंगाना की हिस्सेदारी 115.19 करोड़ रुपए की रही।
 
साल 2014 में आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव में 195 करोड़ रुपए कालेधन के रूप में बरामद किए गए थे। इससे काफी पीछे रहते हुए मध्यप्रदेश 30.93 करोड़ रुपए के साथ दूसरे और राजस्थान 12.85 करोड़ रुपए की बरामदगी के साथ तीसरे पायदान पर रहा। पिछले चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश में कालेधन, मादक द्रव्य और अवैध शराब सहित बरामद की गई अन्य सामग्री की कीमत 27 करोड़ रुपए थी। इसी तरह राजस्थान में भी 2013 के चुनाव की तुलना में बरामद अवैध रकम में लगभग 1 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।
 
आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना में शराब और पैसा पानी की तरह बहाया गया। इस छोटे से नवगठित राज्य ने अवैध रूप से धनबल के इस्तेमाल के मामले में अन्य चारों राज्यों को काफी पीछे छोड़ दिया। तेलंगाना में 115.19 करोड़ रुपए के कालेधन की बरामदगी के अलावा 12.26 करोड़ रुपए कीमत की 5.45 लाख लीटर शराब और 17.66 किग्रा सोना सहित 6.79 करोड़ रुपए कीमत की बेशकीमती धातुओं के आभूषण जब्त किए गए।
 
इससे इतर राजस्थान में चुनाव के दौरान धनबल के अलावा शराब और अन्य नशीले पदार्थों का सर्वाधिक इस्तेमाल हुआ। राज्य में चुनाव आयोग के निगरानी दलों ने 7 दिसंबर तक 39.49 करोड़ रुपए की 6.04 लाख लीटर शराब जब्त की। इतना ही नहीं, नशीले पदार्थों के मामले में भी राजस्थान में अन्य राज्यों की तुलना में सर्वाधिक 14.58 करोड़ रुपए कीमत के चरस, गांजा, अफीम आदि मादक द्रव्य (38,572 किग्रा) पकड़े गए। (भाषा)