• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Lucknow ATS found car, used to supply weapons to terrorists
Written By
Last Modified: लखनऊ , गुरुवार, 9 मार्च 2017 (09:27 IST)

इस कार से पहुंचाते थे खुरासान ग्रुप के आतंकियों को हथियार...

इस कार से पहुंचाते थे खुरासान ग्रुप के आतंकियों को हथियार... - Lucknow ATS found car, used to supply weapons to terrorists
लखनऊ। मध्य प्रदेश के उज्जैन में मंगलवार को भोपाल-उज्जैन सवारी गाड़ी में हुए बम विस्फोट के बाद लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस) के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकी सैफुल्लाह के मामले की जांच करने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने लखनऊ पहुंचकर जांच शुरू कर दी। लखनऊ में एटीएस ने खुरासान ग्रुप के शैलेंद्र को गिरफ्तार कर उसकी कार भी बरामद कर ली। इस कार से हथियारों की आपूर्ति होती थी। 
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एनआईए की छह सदस्यीय जांच टीम ने घटनास्थल का दौरा कर मुठभेड़ वाले घर को सील कर दिया।  एनआइए की टीम ने मकान से बरामद सभी सामान की जांच शुरू कर दी है। जांच टीम के उस मकान पर पहुंचने के बाद वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जांच टीम ने आज तड़के मुठभेड़ में मारे गए आतंकी सैफुल्लाह के पास मिले हथियार और बम बनाने की सामग्री की भी जांच की।
 
इस बीच, लखनऊ में एटीएस ने खुरासान ग्रुप के शैलेंद्र को गिरफ्तार कर उसकी कार भी बरामद कर ली। इस कार से हथियारों की आपूर्ति होती थी। सैफुल्लाह के नेटवर्क से जुड़े गुमराह युवाओं की तलाश में एटीएस और एसटीएफ की टीमें प्रदेश में छापेमारी कर रही हैं।
 
सूत्रों ने बताया कि  आइएसआइएस से जुडे खुरासान संगठन ने लखनऊ-कानपुर माड्यूल द्वारा बाराबंकी जिले के भीड़-भाड़ वाले एक कस्बे में  मार्च के अंतिम सप्ताह में विस्फोट की योजना बनाई थी। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
कंबल पर बवाल, बदलना पड़ा विमान का मार्ग