खट्टर से बोले लोकसभा स्पीकर, मंत्री जी, प्रश्नकाल में शेरो शायरी नहीं होती
Parliament news in hindi : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर को गुरुवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान शेरो शायरी करना खासा महंगा पड़ा गया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस पर उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि मंत्री जी, प्रश्नकाल में लोकसभा में शेरो शायरी नहीं होती।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से कहा कि उन्हें सदन में प्रश्नकाल के दौरान शेरो शायरी नहीं करनी चाहिए।
बिरला ने प्रश्नकाल के दौरान खट्टर को उस वक्त टोका जब ऊर्जा मंत्री ने एक पूरक प्रश्न का उत्तर देने के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक शायरी पढ़ी।
वह कांग्रेस के लोकसभा के सदस्य हरीश मीणा के पूरक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। इस पर बिरला ने कहा कि मंत्री जी, प्रश्नकाल में शेरो शायरी नहीं होती।
edited by : Nrapendra Gupta