गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Locals & ex-servicemen shouting anti-Pak slogans in Poonch
Written By
Last Updated :पुंछ , मंगलवार, 2 मई 2017 (13:04 IST)

शहीदों के शव देख फूट पड़ा गुस्सा, लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे...

शहीदों के शव देख फूट पड़ा गुस्सा, लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे... - Locals & ex-servicemen shouting anti-Pak slogans in Poonch
पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में दो भारतीय जवान शहीद गए। पाक सैनिकों ने शहीदों के शवों के साथ बर्बरता की। इस घटना को लेकर पुरे देश में गुस्सा देखा जा रहा है।  
 
न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें स्थानीय नागरिक और रिटायर्ड सैनिक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उस वक्त का है जब जवानों के पार्थिव शवों को बेस से जम्मू ले जाया जा रहा था। इस वीडियो में इन लोगों का गुस्सा साफ नजर आ रहा है।
 
वीडियो में पूर्व सैनिक और स्थानीय लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। लोग यह भी नारे लगा रहे हैं कि भारतीय सेना आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं।

पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई कायराना हरकत के खिलाफ देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किए गए। विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए दिल्ली में पाक दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 
 
उल्लेखनीय है कि सोमवार को पाकिस्तान की ओर से फायरिंग और रॉकेट लॉन्चर से किए गए हमले में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। हमले के बाद सेना ने कहा था कि पाकिस्तान ने भारतीय सैनिकों के साथ बर्बरता भी की है। पाकिस्‍तानी सेना का ऐसे नृशंस कृत्‍य का जल्‍द ही उचित जवाब दिया जाएगा। 
 
इसके बाद भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 7 सैनिकों को मार गिराया और दो पोस्ट तबाह कर दीं।