• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Live Updates : 19 october
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 (10:51 IST)

Live Updates : नैनीताल झील ओवर फ्लो, घरों में घुसा बाढ़ का पानी...

Live Updates : नैनीताल झील ओवर फ्लो, घरों में घुसा बाढ़ का पानी... - Live Updates : 19 october
नई दिल्ली। केरल, उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश समेत इन खबरों पर आज, मंगलवार को रहेगी सबकी नजर। पल पल की जानकारी... 


10:50 AM, 19th Oct
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से नैनीताल झील ओवरफ्लो, नैनीताल की सड़कों पर भरा पानी इमारतों और घरों में घुसा। शहर में बाढ़ से हालात।

09:44 AM, 19th Oct
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को लोगों को मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी।
-प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'मिलाद-उन-नबी मुबारक हो। जब जगह शांति और समृद्धि रहे। दया और भाईचारे की भावना हमेशा कायम रहे। ईद मुबारक।’

09:23 AM, 19th Oct
-सेना प्रमुख एमएम नरवणे का जम्मू कश्मीर दौरा आज।
-9 दिनों से पूंछ में चल रही है मुठभेड़।
-जम्मू कश्मीर में मारे गए 2 कश्मीरी मजदूरों के शव आज अररियां पहुंचेंगे।

08:53 AM, 19th Oct
-भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का 'फादर और चादर' को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर वायरल
-शर्मा का यह वीडियो दशहरे के अवसर पर आयोजित एक धार्मिक समारोह का बताया गया है। 
-इसमें वे सभा में मौजूद लोगों को सलाह दे रहे हैं कि वे फादर और चादर से दूर रहें। वे लोगों से यह पूछना भी नहीं भूले कि क्या इसका आशय समझ गए हैं।
-उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि वे अपना धर्म और संस्कृति नहीं भूलें। विधायक ने कहा कि हम लोग दुनिया को चलाने वाले बजरंग बली पर भरोसा करते हैं। हमें अपनी संस्कृति अपनाना चाहिए।
 

08:48 AM, 19th Oct
-उत्तराखंड से केरल तक देश के कई राज्यों में सोमवार को भारी बारिश हुई। केरल में भारी बारिश की वजह से 41 लोग मारे जा चुके हैं, वहीं उत्तराखंड में वर्षाजनित घटनाओं में 5 लोगों की जान चली गई।
-मंगलवार को मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी।
ये भी पढ़ें
ग्वालियर में चाट बेच रहा है केजरीवाल का हमशक्ल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल