Weather Update: मौसम पल-पल अपने मिजाज बदल रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत पूरे उत्तर भारत में पारा औसत के नीचे जा पहुंचा है। पहाड़ों पर बारिश व बर्फबारी (Rain and snowfall) ने मैदानी भागों में शीतलहर बढ़ा दी है और पारा औसत के नीचे पहुंच चुका है। मार्च की शुरुआत में जिस प्रकार की गर्मी गिरने की संभावना थी, वैसी गर्मी हाल-फिलहाल नहीं पड़ रही है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर भारत में मौसम के मिजाज बदले हुए हैं। यहां अभी पिछले कुछ दिनों तक तापमान बढ़ता जा रहा था, मगर महीने की शुरुआत में बारिश ने मौसम एकदम बदल दिया है। उच्चतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अधिकतम तापमान 27 डिग्री तो न्यूनतम 15 डिग्री तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने बताया कि अभी तापमान अगले 71 घंटों तक ऐसा ही बना रहेगा।
ALSO READ: Weather Update: बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, देशभर में शीतलहर, IMD ने 4 दिनों के लिए जारी किया अलर्ट
आईएमडी के अनुसार पहाड़ों से आने वाली पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं दिल्ली में अभी और भी कहर ढा सकती हैं। साथ ही मौसम के बिगड़ने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी हिमालयन भाग में 9 मार्च से विक्षोभ बन रहा है। इसकी वजह से मौसम एक बार से फिर से बिगड़ सकता है। आईएमडी के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश 9 से 11 मार्च तक बारिश और भारी बर्फबारी की संभावना है, वहीं उत्तराखंड में मौसम 11 मार्च तक बिगड़ने वाला है।
आज से आंधी, बिजली और तेज हवा की संभावना : आईएमडी ने बताया कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वोत्तर असम और निचले क्षोभमंडल स्तर पर स्थित है। इसके प्रभाव से 6 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में गरज और बिजली के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है, वहीं आज 6 मार्च को असम और मेघालय में छिटपुट हल्की/मध्यम बारिश की संभावना है।
बिहार-यूपी में बदलेगा मौसम : पटना मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के पूर्वी और दक्षिण पूर्वी जिलों में तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश की होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार भागलपुर, बांका, जमुई, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और मधेपुरा में बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग उत्तरप्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।
ALSO READ: Weather Update: कश्मीर से यूपी तक शीतलहर और कोहरे का कहर, सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित
चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर असम और आसपास के क्षेत्रों में : एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) पूर्वोत्तर असम और आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) 9 मार्च से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है।
पहले मौजूद पश्चिमी विक्षोभ अब उत्तर पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों से पूर्वोत्तर दिशा में आगे बढ़ चुका है। यह 3.1 किमी ऊंचाई पर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में था जिसमें मध्य और ऊपरी वायुमंडलीय स्तरों पर एक ट्रफ (Trough) 72° पूर्व देशांतर और 30° उत्तर अक्षांश के उत्तर में फैली हुई है।
पिछले 24 घंटों की देशभर में हुई मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र में उत्तर-पश्चिमी दिशा से तेज हवाएं चलीं जिससे तापमान में गिरावट हुई।
जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। असम में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। दिन और रात के तापमान में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई जबकि हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया।
आज गुरुवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज गुरुवार, 6 मार्च को पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, विदर्भ, राजस्थान, गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र में उत्तर-पश्चिमी दिशा से तेज हवाएं जारी रहेंगी जिसके बाद इनकी गति में कमी आएगी।
पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लक्षद्वीप और केरल में कहीं-कहीं हल्की बारिश संभव है। अगले 24 घंटों में राजस्थान और गुजरात में अधिकतम तापमान और कम हो सकता है।(Photo courtesy: IMD)
Edited by: Ravindra Gupta