PM मोदी ने की जापानी व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात
Prime Minister Narendra Modi News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को जापान के एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और कहा कि वह भारत के विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदार जापान के साथ आर्थिक सहयोग को गहरा बनाने को लेकर आशान्वित हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, तत्सुओ यासुनागा के नेतृत्व में आज जापानी व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मिलकर प्रसन्नता हुई।
जापानी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद मोदी ने कहा कि वह भारत में इनके विस्तार की योजना और 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता से उत्साहित हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, तत्सुओ यासुनागा के नेतृत्व में आज जापानी व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मिलकर प्रसन्नता हुई।
उन्होंने कहा, भारत में उनकी विस्तार योजनाओं और मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता से उत्साहित हूं। प्रधानमंत्री ने कहा, हम विशेष सामरिक एवं वैश्विक साझेदार जापान के साथ आर्थिक सहयोग प्रगाढ़ बनाने को लेकर आशान्वित हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour