रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Latest weather news for 10 August 2024 in India
Last Updated : शनिवार, 10 अगस्त 2024 (09:31 IST)

Weather Updates: बिहार में उफान पर नदियां, हिमाचल में IMD का ऑरेंज अलर्ट

Weather Updates: बिहार में उफान पर नदियां, हिमाचल में IMD का ऑरेंज अलर्ट - Latest weather news for 10 August 2024 in India
Weather Updates: मानसून (Monsoon) के सवा दो माह से भी ऊपर हो गए हैं और वर्षा का दौर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तरप्रदेश, बिहार, दिल्ली-एनसीआर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज भी बारिश (rains) होने की संभावना है। उत्तरप्रदेश और बिहार में तेज बारिश (heavy rains) के चलते गंगा नदी कई जिलों में उफान पर हैं।
 
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के बाद जलभराव, यातायात जाम : नई दिल्ली से मिले समाचारों के अनुसार दिल्ली के कुछ हिस्सों में शाम को हुई बारिश के बाद शुक्रवार को यात्रियों को यातायात जाम और जगह-जगह जलभराव का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने पहले शहर को बिना किसी चेतावनी के 'ग्रीन' जोन में रखा था लेकिन बाद में तैयार रहने के लिए 'ऑरेन्ज' अलर्ट जारी की। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार पालम में 3 घंटे में 41.9 मिमी बारिश दर्ज की गई।

 
शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने 2.8 मिमी बारिश दर्ज की। आंकड़ों के अनुसार अपराह्न 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच नजफगढ़ में 6.5 मिमी, आया नगर में 5.8 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय में 3.5 मिमी और पूसा में 4.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। शहर के विभिन्न इलाकों से प्राप्त तस्वीरों में यात्री जलभराव वाली सड़कों से गुजरते नजर आए।
 
दिल्ली पुलिस ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि आनंद पर्वत पर जलभराव के कारण न्यू रोहतक रोड पर दोनों दिशाओं में यातायात प्रभावित हुआ है। पुलिस ने सड़क के एक तरफ जलभराव का वीडियो भी संलग्न किया है। लिबर्टी सिनेमा से पंजाबी बाग की ओर जाने वाले यातायात को अस्थायी रूप से कमल टी-पॉइंट से वीर बंदा बैरागी मार्ग और फिर स्वामी नारायण मार्ग, इंद्रलोक और अशोक विहार के रास्ते मोड़ दिया गया।
 
इसके अलावा पंजाबी बाग से पहाड़गंज या मध्य दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को मोती नगर और पटेल रोड की ओर मोड़ दिया गया। ढांसा स्टैंड और बहादुरगढ़ स्टैंड पर जलभराव के कारण नजफगढ़ फिरनी रोड पर यातायात प्रभावित हुआ।
 
लोक निर्माण विभाग और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को जलभराव और पेड़ उखड़ने के बारे में कई कॉल मिलीं। विभाग को जलभराव के बारे में 17 और पेड़ उखड़ने के बारे में 28 शिकायतें मिलीं। आईएमडी के 7 दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार अगले 2 दिनों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी 'येलो' अलर्ट पर रहेगी।
 
आईएमडी ने बताया कि अधिकतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम 5.30 बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत था। मौसम विभाग ने शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।

 
राजस्थान के दौसा और भरतपुर जिले में बेहद भारी बारिश : जयपुर से मिले समाचारों के अनुसार राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार बारिश का दौर जारी है जहां बीते 24 घंटे की अवधि के दौरान दौसा और भरतपुर जिले में बेहद भारी बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक के पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश हुई। इस दौरान राज्य के अलवर, जयपुर, बांसवाड़ा में भारी बारिश और दौसा तथा भरतपुर जिले में अति भारी बारिश हुई।
 
सबसे अधिक बारिश दौसा के महवा में 195 मिलीमीटर, भरतपुर के नदबई में 160 मिलीमीटर और दौसा के बैजपुरा में 123 मिलीमीटर हुई जो कि 'अति भारी बारिश' श्रेणी की है। जयपुर के विराटनगर में 114 मिलीमीटर, अलवर के थानागाजी में 106 मिलीमीटर, भरतपुर के बयाना में 113 मिलीमीटर और अलवर के मुंडावर में 63 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि कई अन्य जगहों पर 20 से लेकर 60 मिलीमीटर तक बारिश हुई।
 
मौसम केंद्र के अनुसार आगामी 5 से 7 दिन पूर्वी राजस्थान के कई भागों में मेघगर्जन और बारिश जारी रहने की संभावना है। जोधपुर संभाग के कुछ भागों में नौ-अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

 
मानसून की द्रोणिका समुद्र तल से गंगानगर, चूरू, सतना, डाल्टनगंज, दीघा से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य तक जा रही है। पश्चिम झारखंड और आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है।
 
दक्षिण हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। मध्य असम में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। दक्षिण गुजरात से उत्तरी केरल तट तक समुद्र तल से एक कमजोर अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। दिल्ली, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तरी ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों, उत्तरी पंजाब, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। केरल, लक्षद्वीप, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा, गुजरात, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज शनिवार, 10 अगस्त को हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तरी और पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ और असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, विदर्भ, पंजाब, पश्चिमी मध्यप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, कोंकण और गोवा, विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, केरल और तेलंगाना में हल्की बारिश संभव है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
ब्राजील में भीषण विमान हादसा, प्लेन में सवार सभी 61 लोगों की मौत