बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Lalu Yadav's former OSD arrested
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 जुलाई 2022 (12:36 IST)

CBI ने लालू यादव के पूर्व ओएसडी को किया गिरफ्तार, नौकरी देने का दिया था झांसा

Bhola Yadav
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद यादव के पूर्व ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) भोला यादव को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते बताया कि एजेंसी मामले की जांच के सिलसिले में बिहार की राजधानी पटना में 2 और दरभंगा जिले में 2 स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
 
भोला यादव 2005 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी थे। उन्होंने बताया कि आरोप है कि पटना में कुछ संपत्तियों के मालिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों को रेलवे में नौकरी देने के बदले में उनकी संपत्तियों को पूर्व मंत्री के परिवार के सदस्यों को बेच दिया गया था या भेंट के तौर पर दे दी गई थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
विजय चौक से कांग्रेस दफ्तर तक हंगामा, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया (Live Updates)