CBI ने लालू यादव के पूर्व ओएसडी को किया गिरफ्तार, नौकरी देने का दिया था झांसा
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद यादव के पूर्व ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) भोला यादव को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते बताया कि एजेंसी मामले की जांच के सिलसिले में बिहार की राजधानी पटना में 2 और दरभंगा जिले में 2 स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
भोला यादव 2005 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी थे। उन्होंने बताया कि आरोप है कि पटना में कुछ संपत्तियों के मालिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों को रेलवे में नौकरी देने के बदले में उनकी संपत्तियों को पूर्व मंत्री के परिवार के सदस्यों को बेच दिया गया था या भेंट के तौर पर दे दी गई थी।(भाषा)