शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Lalu Yadav attacks Modi
Written By
Last Modified: पटना , शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (12:00 IST)

लालू बोले- अंकल पोड्‍जर हैं मोदी, बिगाड़ते हैं काम

लालू बोले- अंकल पोड्‍जर हैं मोदी, बिगाड़ते हैं काम - Lalu Yadav attacks Modi
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर व्यंग करते हुए उन्हें  'अंकल पोड्जर' करार दिया जो किसी काम को आरंभ तो करते है, लेकिन अंत में वह काम बुरी तरह बिगड़ जाता है।
 
यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्‍विटर पर अपने ट्वीट्स के माध्यम से प्रधानमंत्री पर व्यंग्य करते हुए लिखा, 'मोदी जी देश के अंकल पोड्जर हैं। जो किसी काम को आरंभ करते हैं, लेकिन अंत में वह काम बुरी तरह बिगड़ जाता है। फिर औरों को देते है। मोदीजी, अंकल पोड्जर का 'रोल प्ले' कर रहे हैं। इसलिए ही वो भारतीय रिजर्व बैंक, वित्त मंत्रालय, सरकार, जनता, भाजपा और किसान को परेशान करने पर तुले हुए हैं।'
 
एक अन्य ट्वीट में राजद सुप्रीमो ने कहा कि यह अंकल पोड्जर हर घर में, हर व्यवसाय में घुसकर सबका नुकसान कर रहा है। फिर भी वो आत्ममुग्धता का शिकार है कि उससे अच्छा कोई नहीं है। अंकल पोड्जर ने एक फोटो टांगने के उद्देश्य से दीवार में एक कील ठोकने के चक्कर में पूरी दीवार में ही छेद कर दिए। फोटो भी टेढ़ी ही टांगी।
 
उल्लेखनीय है कि नोटबंदी से आम लोगों को हो रही परेशानियों का लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार विपक्षी दलों के निशाने पर हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हालांकि नोटबंदी का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन उनकी सरकार की प्रमुख घटक राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनके पुत्र और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोशल मीडिया खासकर ट्‍विटर के जरिए प्रधानमंत्री पर लगातार हमला कर रहे हैं। अंकल पोड्जर एक कार्टून चरित्र है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
यहां आप अब भी बदल सकेंगे पुराने नोट...