शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. currency ban
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (12:22 IST)

यहां आप अब भी बदल सकेंगे पुराने नोट...

यहां आप अब भी बदल सकेंगे पुराने नोट... - currency ban
नई दिल्ली। सभी बैंकों में 500 और 1000 के पुराने नोटों को बदलने की सुविधा बंद करने के बाद शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि उसके काउंटरों पर इन पुराने नोटों को बदलकर नए नोट देना जारी रहेगा।
 
सरकार ने मंगलवार को घोषणा की थी कि चलन से बाहर किए गए 500 और 1000 के पुराने नोटों को अब बैंकों के काउंटर पर नहीं बदला जा सकेगा। इसके स्थान पर लोगों को इसे अपने बैंक खातों में जमा कराना होगा।
 
केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक लोगों को सलाह देता है कि रिजर्व बैंक के काउंटरों से मौजूदा सीमा के तहत लोगों के 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बदलना जारी रहेंगे। पुराने नोटों को बदलने के लिए 2000 रुपए प्रति व्यक्ति की सीमा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बठिंडा में नरेंद्र मोदी की रैली...