रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kushinagar accident : earphone kills 13 children
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 (14:21 IST)

ईयर फोन ने छीन लीं 13 मासूम जिंदगियां...

ईयर फोन ने छीन लीं 13 मासूम जिंदगियां... - Kushinagar accident : earphone kills 13 children
एक छोटी सी चूक किस तरह मौत का कारण बन जाती है, इसका ताजा उदाहरण है यूपी के दुदही का हादसा। यहां वैन चालक की लापरवाही से 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। 
 
दरअसल, स्कूल बच्चों को ले जा रही वैन का चालक गाड़ी चलाते समय कान में ईयर फोन पर गाने सुन रहा था। जिस समय दुर्घटना हुई उस समय वह मानव रहित रेलवे क्रासिंग को पार कर रहा था। उसी समय ट्रैक पर एक पैसेंजर ट्रेन आ रही थी। चूंकि ड्राइवर के कान में ईयर फोन लगा हुआ था अत: वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका और यह भीषण दुर्घटना घटित हो गई। 
 
कुशीनगर जिले के दुदही में हुई इस दुर्घटना में पहली नजर में गलती ड्राइवर की ही सामने आ रही है। उसकी उम्र को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उसकी उम्र कम थी। यदि उम्र कम थी तो संभवत: उसके पास लाइसेंस भी नहीं होगा। हालांकि यह सब कुछ जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा। 
 
नहीं लेते सबक : दुर्भाग्य की बात तो यह है कि लोग इस तरह की घटनाओं से सबक भी नहीं लेते। इस तरह की घटनाएं पहले भी हुई हैं। इसी साल फरवरी माह में दिल्ली एनसीआर के ओखला क्षेत्र में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रेक पार करते समय चार लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इन लोगों को अन्य लोगों ने आवाज भी लगाई थी, लेकिन ईयरफोन के कारण ये सुन नहीं सके और असमय काल के गाल में समा गए। 
 
ईयरफोन के साइड इफेक्ट : इस तरह के हादसों के अलावा भी ईयर फोन के साइड इफेक्ट हैं। डॉक्टरों की मानें तो 18 से 20 वर्ष की  उम्र में यदि ज्यादा समय तक ईयर फोन का इस्तेमाल किया जाए तो 30 साल की उम्र तक कान की नसें कमजोर हो जाती हैं और इससे सुनने की क्षमता भी कम होती है। पहले जो सुनने की क्षमता 60 वर्ष की उम्र में कम होती थी, अब वह 35 से 40 वर्ष की उम्र में कम होने लगी है। 
ये भी पढ़ें
सरकार ने वापस भेजा न्यायमूर्ति जोसेफ का नाम, कोलेजियम करें पुनर्विचार