गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Piyush Goyal Kushinagar
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 (11:04 IST)

कुशीनगर हादसा : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिए जांच के आदेश

कुशीनगर हादसा : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिए जांच के आदेश - Piyush Goyal Kushinagar
नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक स्कूल वाहन के मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से टकराने के कारण चालक समेत 13 बच्चों की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए।
 
गोयल ने ट्वीट कर कहा, 'कुशीनगर में हुए हादसे में स्कूली बच्चों की मृत्यु का दुखद समाचार मिला, मैंने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिवारजनों को रेलवे की ओर से दो लाख रुपए की सहायता दी जायेगी जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही दो लाख की राशि के अतिरिक्त होगी।'
 
गौरतलब है कि कुशीनगर के बिशनपुरा क्षेत्र में आज सुबह एक स्कूल वाहन मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से टकराने के कारण चालक समेत 13 बच्चों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। छह बच्चों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जिसमें तीन की हालत गंभीर है।
ये भी पढ़ें
सीमा पर जेई मून से मिलेंगे किम जोंग उन