रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. School van collides with train in Kushinagar
Written By
Last Updated :कुशीनगर , गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 (12:44 IST)

कुशीनगर में ट्रेन और स्कूली वैन में टक्कर, 13 बच्चों की मौत, हादसे से जुड़ी हर जानकारी...

कुशीनगर में ट्रेन और स्कूली वैन में टक्कर, 13 बच्चों की मौत, हादसे से जुड़ी हर जानकारी... - School van collides with train in Kushinagar
कुशीनगर। उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में बच्चों से भरी एक वैन मानव रहित क्रॉसिंग पर वैन से टकरा गई। हादसे से जुड़ी हर जानकारी... 

* कुशीनगर रेल हादसे में घायल बच्चों से मिले योगी।
* योगी बोले, सुबह रेल मंत्री से बात की। स्कूल वैन ड्राइवर की ही गलती नजर आ रही है।
* रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिए जांच के आदेश
* पीएम मोदी बोले, कुशीनगर हादसे की खबर सुनकर दुख हुआ। यूपी सरकार जरूर उचित कार्रवाई करेगी। 
* उत्तर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने ​बताया​ कि यह हादसा सुबह सात बज कर दस मिनट पर हुआ। 
* उन्होंने बताया कि क्रासिंग पर एक मानव रहित क्रासिंग मित्र तैनात था। उसने वैन ड्राइवर को रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर ने उसे अनसुना कर दिया। चालक ने वैन के निकालने की कोशिश की लेकिन शायद वैन बीच पटरी पर अचानक पहुंच कर बंद हो गई और यह हादसा हो गया।
* यादव ने बताया कि रेलवे के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे है। राहत और बचाव कार्य जारी है। 
* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर कमीशनर को हादसे की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। 
* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल के लिए रवाना।
* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक बच्चे के परिवार को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का आदेश दिया।
* इस दर्दनाक हादसे में 13 स्कूली बच्चों की मौत, कई अन्य घायल। 
* हादसे में वैन ड्राइवर की भी मौत। 
* डिवाइन पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। पैसेन्जर ट्रेन से हुई टक्कर। राहत और बचाव कार्य जारी है।
* हादसे के वक्त रेलवे क्रॉसिंग पर कोई भी गेटमैन तैनात नहीं था।
* रेलवे ने कहा कि ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा।  
ये भी पढ़ें
रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराई स्कूल वैन, 13 मासूमों की मौत का जिम्मेदार कौन...