जब कुमार विश्वास ने साधा केजरीवाल पर निशाना, बोले....
नई दिल्ली। वरिष्ठ आप नेता और कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की भ्रष्टाचार पर चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। हालांकि यूट्यूब पर जारी इस वीडियो में उन्होंने केजरीवाल का नाम नहीं लिया है पर यह आसानी से समझा जा सकता है कि विश्वास आजकल केजरीवाल से नाराज चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर आप भ्रष्टाचार मुक्ति का पर्व लेकर दिल्ली में सरकार बनाएंगे और उसके बाद आप ही के लोग भ्रष्टाचार के घेरे में होंगे और आप मौन हो जाएंगे, उन्हें बचाएंगे तो लोग सवाल पूछेंगे ही।
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ही भ्रष्टाचार को खत्म करने के वादे के साथ सत्ता आई थी। अभी कुछ ही दिन पहले अन्ना हजारे ने कहा कि केजरीवाल ने उनके विश्वास को तोड़कर रख दिया है।
इस वीडियो में कुमार विश्वास ने पिछले दिनों में कश्मीर में घटी कुछ घटनाओं पर भी गुस्सा जाहिर किया है और कई सवाल खड़े किए हैं। लगभग तेरह मिनट के इस वीडियो में कुमार विश्वास काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं।
चित्र और वीडियो सौजन्य: यू ट्यूब